Gorakhpur News: गोरखपुर में दो दिन पहले पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हुए हमले के बाद युवक की मौत, कातिल का नाम आया सामने
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में रंजिश के चलते बीते दो दिन पहले एक युवक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया था जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. वहीं अब मृतक के कातिल का नाम सामने आया है.

यूपी के गोरखपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां दो दिन पहले एक युवक को कुछ लोगों ने रंजिश में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मौत के बाद उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स खुद के कत्ल की गवाही दे रहा है. लहुलुहान हालत में वो कातिल का नाम बता रहा है. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र के बरगदवा निवासी राहुल चौहान (27 वर्ष) पुत्र लालू चौहान को शनिवार (6 सितंबर) की रात अज्ञात युवकों ने चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया.
पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या
पुरानी रंजिश में आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया गया. घायल युवक को परिजनों ने बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. जहां शनिवार (6 सितंबर) को ही देर रात उसकी मौत हो गई. चाकू लगने के बाद राहुल ने आरोपी दीपू उर्फ संदीप चौहान का नाम बता दिया.
ये वीडियो उसकी मौत के बाद वायरल हो रहा है. युवक के भाई अशोक चौहान पुत्र लालू चौहान की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. बरगदवा का रहने वाला राहुल चौहान (27) पुत्र लालू चौहान शनिवार की रात में बरगदवा चौराहे से घर जा रहा था.
बदमाशों ने घेर कर युवक पर किया हमला
वो अभी राज मेडिकल स्टोर्स के पास पहुंचा ही था कि पुरानी रंजिश को लेकर दीपू उर्फ संदीप चौहान अपने दो अज्ञात साथियो के साथ घेर कर गाली देने लगा. उसके मना करने पर दीपू के साथ के लोग राहुल को पकड़ लिए और दीपू ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार कर दिया. राहुल को लहुलुहान कर दिया और फरार हो गए. राहुल कुछ दूर जा कर गिर गया.
इस बीच किसी ने लहुलुहान हालत में राहुल का वीडियो बना लिया, जिसमें वो आरोपी का नाम बता रहा है. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल राहुल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भर्ती कराया. जहां शनिवार (6 सितंबर) को ही देर रात उसकी मौत हो गई.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
खुद के कत्ल की गवाही दे रहे राहुल का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. इस संबंध में गोरखपुर के एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना चिलुआताल में दो युवकों के बीच शनिवार (6 सितंबर) की रात कहासुनी हो गई थी. उसके बाद जो मारपीट हुई, उसमें चाकूबाजी हो गई थी.
इसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. उसका पंचायतनामा भरवा दिया गया है. इस घटना की एफआईआर दर्ज की गई है. एक ज्ञात और दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. दो आरोपियों को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया है. उन्हें जेल भेजा जा रहा है. कुछ महिलाएं एकत्र हुईं थीं. जाम जैसी कोई स्थिति नहीं थी. उन्हें समझाकर हटा दिया गया.
Source: IOCL
























