अस्पताल में BSP नेता को मेडिकल स्टोर कर्मियों ने पीटा, दूसरी दुकान से दवा खरीदने पर हुए नाराज
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में दीनदहाड़े बसपा नेता की पिटाई कैमरों में कैद हो गई है. वहीं बसपा नेता अस्पताल में मरीज का हाल जानने पहुंचे थे. इस मामले की शिकायत एसपी सिटी से की है.

यूपी के गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिला चिकित्सालय परिसर में एक मेडिकल स्टोर संचालक और उसके कर्मचारियों ने तीमारदार बनकर मरीज को डिस्चार्ज कराने गए बसपा नेता को पीट दिया.
वजह यह थी कि बसपा नेता ने एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी, तो दूसरे मेडिकल स्टोर संचालक को यह अच्छा नहीं लगा. मेडिकल स्टोर संचालक और उसके कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय की न्यू बिल्डिंग के बाहर साथियों के साथ जाकर तीमारदार को पीट दिया. यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पूरा मामला क्या है?
गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के सहजूपार गांव के रहने वाले सुशील कुमार भारती सहजनवां विधानसभा के बसपा के प्रभारी भी हैं. वे मंगलवार 19 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे वह जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग स्थित वार्ड नंबर 16 के बेड संख्या दो पर भर्ती अपनी भांजी अंजलि को डिस्चार्ज करने के लिए गए थे.
अंजलि को डिस्चार्ज करने के दौरान चिकित्सक ने बाहर की दवा लिख दी. सुशील कुमार भारती जिला अस्पताल के सामने घोष कंपनी रोड पर परिचित दुकान किशन मेडिकल स्टोर से डिस्काउंट में 5 दिन की ₹500 की दवा खरीद कर भांजी को डिस्चार्ज कराने के लिए आए. यह बात किशन मेडिकल स्टोर के बगल में स्थित विक्की मेडिकल स्टोर के संचालक और उसके कर्मचारियों को नागवार गुजरी.
दूसरे मेडिकल का पता बताना पड़ा भारी
जब वे दवा खरीद कर जिला चिकित्सालय पहुंचे, तो भांजी को डिस्चार्ज करने के पहले उसके अगल-बगल न्यू बिल्डिंग में भर्ती 1-2 अन्य मरीजों के भी तीमारदार भी डिस्काउंट मिलने की वजह से दुकान का नाम पूछने लगे. उन्होंने तीमारदारों को किशन मेडिकल स्टोर का नाम बता दिया.
इसी दौरान वहां पर पहले से मौजूद किशन मेडिकल स्टोर के बगल में स्थित तथाकथित जिला चिकित्सालय का कर्मचारी विजय यादव, विक्की और तीन अज्ञात लोग उसका नाम पता और जाति पूछने लगे इसके बाद जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनकी पिटाई कर दी.
उन लोगों ने आप शब्दों का प्रयोग करते हुए यह भी कहा कि तुम्हारी औकात की हमारा ग्राहक कहीं और भेज रहे हो. उनका आरोप है कि दौरान मारपीट कर उन लोगों ने जेब में रखा 7,000 रुपए भी छीन लिया. इसके बाद आरोपी वहां से डरा धमका कर भाग गए. इस संबंध में सुशील कुमार भारती में कोतवाली में तहरीर देकर संबंधी धाराओं में केस दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
पिटाई का वीडियो वायरल
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में जिस तीमारदार की मेडिकल स्टोर कर्मी पिटाई कर रहे हैं, वह बसपा का नेता है यह जानकर पुलिस हरकत में आ गई और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
इस संबंध में बसपा नेता और गोरखपुर के सहजनवा विधानसभा के प्रभारी पीड़ित सुशील कुमार निषाद ने बताया कि वह अपनी भांजी को डिस्चार्ज करने के लिए मंगलवार 19 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे जिला चिकित्सालय गए थे. डॉक्टर ने बाहर की दवा लिखी थी.
बसपा नेता ने एसपी को दिया प्रार्थना पत्र
पीड़ित बसपा नेता सुशील कुमार भारती बुधवार 20 अगस्त को हुए बसपा जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी के साथ गोरखपुर एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे और प्रार्थना पत्र देखकर एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उनसे छीने गए 7 हजार वापस दिलाने की मांग भी की है. उन्होंने एसपी सिटी से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी के साथ अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
उन्होंने बताया कि एसपी सिटी की ओर से आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में हर रोज मरीज और उनके तीमारदारों के साथ दवा को लेकर इस तरह की घटनाएं हो रही है. इस मामले में सत्य से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे कि भविष्य में जिला चिकित्सालय में इस तरह की घटना नहीं होने पाए.
इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आया है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
Source: IOCL





















