UP Global Investors Summit Live Highlights: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इवेंट में ड्रोन-लेजर शो का हुआ आयोजन, यूपी में करोड़ों का होगा निवेश
UP Global Investors Summit Live Highlights: मुकेश अंबानी ने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बोलते हुए कहा कि यहां के किसान अन्न दाता के साथ ऊर्जा दाता के रूप में भी अपनी पहचान बनाएंगे.

Background
UP Global Investors Summit Live Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करते ही ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के महाकुंभ का आगाज हो गया. इस अवसर पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन और मैनेंजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Reliance Group Chairman Mukesh Ambani) सहित अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, यूके, सिंगापुर, अर्जेंटीना, मैक्सिको, जापान, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, बेल्जियम, ब्राजील से आये के उद्यमी मौजूद थे.
यूपी बना विकास का नया केंद्र: मुकेश अंबानी
यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बोलते हुए रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि लखनऊ पुण्य भूमि है, प्रभु श्री राम की भूमि है. यहां पर निवेश का बढ़ना तय है. यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट विकास का महाकुंभ है. उत्तर प्रदेश आज सभी के लिए आशा का केंद्र बन गया है. कानून व्यवस्था की बात करें तो उत्तर प्रदेश भारत का उत्तम प्रदेश के रूप में उभर रहा है. यहां के किसान अन्न दाता के साथ ऊर्जा दाता के रूप में भी अपनी पहचान बनाएंगे. पीएम मोदी और सीएम योगी जी जैसे नेता की वजह से दुनिया के लिए भारत आशा का केंद्र बन गया है. कानून व्यवस्था की बात हो या ईज आफ डूइंग बिजनेस की, यूपी उत्तम प्रदेश बनकर उबर रहा है.
उत्तराखंड में लागू हुआ नकल विरोधी कानून, राज्यपाल ने दी मंजूरी
उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून लागू हुआ है. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सरकार के अध्यादेश को मंजूरी दी, बेरोजगार युवाओं के आंदोलन की यह प्रमुख मांग थी. धामी सरकार ने राजभवन को इस मामले में प्रस्ताव भेजा था.
लखनऊ में 10 मार्च तक धारा 144 लागू
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी त्योहारों को देखते हुए 10 मार्च तक धारा 144 लागू की गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























