UP News: फिरोजाबाद में महिला की मौत मामले में SSP बोलीं- पीएम में नहीं हुई हत्या की पुष्टि, कराई जाएगी जांच
Firozabad News: यूपी के फिरोजाबाद के थाना पचोखरा के गांव इमलिया में महिला की सात मई की रात हुई मौत की गुत्थी अभी पूरी तरह नहीं सुलझ पाई है. इस मामले पर एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Firozabad: यूपी के फिरोजाबाद के थाना पचोखरा के गांव इमलिया में महिला की सात मई की रात हुई मौत की गुत्थी अभी पूरी तरह नहीं समझ पाई है. एसएसपी आशीष तिवारी के मुताबिक महिला की मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से भले ही फेफड़ों में पस पड़ने की वजह से हुई हो लेकिन परिवार के लोग आज भी इस बात को मानने तैयार नहीं है. जब इसकी पड़ताल करने के लिए एबीपी न्यूज़ की टीम महिला के गांव इमलिया पहुंची तो वहां मृतक महिला शारदा की बेटी मोनिका मौजूद थी.
बेटी ने लगाया पुलिस पर आरोप
मृतक महिला की बेटी शारदा से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो वह फूट-फूट कर रोने लगी. मृतक शारदा की बेटी मोनिका का कहना है कि अगर अधिकारी उस पुलिस वाले को मेरे सामने लेकर आए तो मैं उसे पहचान लूंगी. मृतक महिला शारदा के पति फौरन सिंह की बात करें तो उनके मुताबिक उनकी पत्नी शारदा को कभी भी कोई गंभीर बीमारी नहीं हुई. वह हमेशा रोज की तरह घर का काम करती थी. पशुओं के लिए चारा डालना और सारे काम भी करती थी. कभी बुखार जरूर आ जाता होगा लेकिन वह भी ठीक हो जाता था. उन्हें कभी किसी डॉक्टर से इलाज कराने की जरूरत नहीं पड़ी थी.
की जा रही है जांच
इस पूरी घटना को लेकर एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि महिला की मौत चोट लगने से नहीं हुई है. पोस्टमार्टम में कोई चोट के निशान महिला के शरीर पर नहीं मिले हैं. महिला के फेफड़ों में पस था इसलिए उसकी मौत हुई है. वहीं महिला की गला दबाने की बात है तो इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसमें जांच की जा रही है.
परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप
दरअसल, 23 मार्च को मृतक महिला शारदा का बेटा जितेंद्र जो कि आलू खोदने का काम करता है, उसने कैलाश चंद्र उपाध्याय से उसके खेतों से आलू खुदाई करने का ठेका लिया था. जिसके रुपए उन्हें नहीं मिले थे. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ और जितेंद्र उसके तीन भाइयों को पुलिस ने जेल भेज दिया. जो सात तारीख को जमानत पर छूटे थे. पुलिस उसी रात को तस्दीक करने गांव में पहुंची तब पुलिस से धक्का-मुक्की हुई. जिसमें महिला की मौत हो गई. परिवार वालों ने जिसका आरोप पुलिस पर लगाया है.
इस मामले पर एसएसपी ने क्या कहा?
फिरोजाबाद एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि पुलिस की टीम पुष्टि करने पहुंची थी. वहां पर एक महिला की मृत्यु हुई थी. जिस पर घरवालों का आरोप है कि दुर्व्यवहार के कारण महिला की मौत हुई है. महिला का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके अलावा इस पोस्टमार्टम का वीडियोग्राफी भी कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई भी एक्सटर्नल इंजरी नहीं है. रिपोर्ट में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर बताया गया तो इस तरीके ये सीएमओ साहब द्वार नेचुरल डेथ बताई गई है. इसके बावजूद जो परिजनों ने तहरीर दी थी. उसके आधार पर मुकदमा भी दर्ज किया गया. इस विवेचना में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























