राफेल का मजाक उड़ाना कांग्रेस नेता अजय राय को पड़ा भारी, वाराणसी में FIR हुई दर्ज
UP News: सेना के लड़ाकू विमान का मजाक उड़ाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ वाराणसी के चेतगंज में एफआईआर दर्ज. अजय राय के खिलाफ राष्ट्र की एकता को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है.

Ajay Rai FIR: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय राफेल विमान पर टिप्पणी करने के साथ उसपर नींबू मिर्च लटकाने को लेकर उनके खिलाफ वाराणसी के चेतगंज थाने में तहरीर दी गई है. अजय राय के खिलाफ राष्ट्र की एकता को ठेस पहुंचाने और गलत अफवाह फैलाने को लेकर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है.
अजय राय के खिलाफ बीएनएस की धारा 197(1) और बीएनएस की धारा 353(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने अजय राय के खिलाफ राष्ट्र की एकता को ठेस पहुंचाने और सेना के लड़ाकू विमान का मजाक बनाने को लेकर वाराणसी के चेतगंज थाना में शिकायत दर्ज की है.
राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व छावनी क्षेत्र के रहने वाले प्रदीप कुमार गुप्ता ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मुकदमा दर्ज कराने वाले प्रदीप गुप्ता ने कहा 5 मई को अपने संगठन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठा था तभी सूचना मिली कि अजय राय ने एक खिलौना विमान पर नींबू मिर्च लटका कर मीडिया के सामने बयान दिया है.
सेना के लड़ाकू विमान का मजाक उड़ाने का आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर चेतगंज एसीपी गौरव कुमार ने कहा, "कल थाना चेतगंज पर एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें हमारी सेना के लड़ाकू विमान राफेल का मखौल उड़ाने के साथ उस पर नींबू मिर्च लटकाने और खिलौने की तरह दिखाने का आरोप लगा है. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. मामला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ पंजीकृत किया गया है.""
दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने खिलौना विमान की तुलना राफेल विमान से करते हुए सेना के लड़ाकू विमान को बेकार बताते हुए मजाक उड़ाया था. बता दे कि अजय राय के इस बयान के बाद पाकिस्तानी मीडिया में उनकी चर्चा काफी तेजी से हो रही है.
अजय राय के बयान से उपहास भरा
अजय राय के इस बयान से न केवल भारतीय सेना का उपहास हुआ है, बल्कि राष्ट्र की एकता को भी ठेस पहुंचा है. किसी भी राजनेता को सेना के प्रति इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. अब अजय राय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल उनकी मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है.
यह भी पढ़ें- 'इस बार पाकिस्तान को...', ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया की बहन का PAK पर फूटा गुस्सा
Source: IOCL





















