CM योगी ने PM मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात, क्या हुई बात?
Yogi Adityanath News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. साथ ही मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मिले.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार, (19 जुलाई 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय रासायनिक, उर्वरक एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश नड्डा से दिनांक 19 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुलाकात के लिए पार्टी के दोनों ही शीर्ष नेताओं का आभार जताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया. अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हृदयतल से आभार प्रधानमंत्री जी."
PMO ने ट्वीट कर साझा की मुलाकात की तस्वीरें
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर पीएमओ इंडिया की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है. पीएमओ इंडिया के एक्स हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के पल की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं.
मुलाकात के दौर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से शनिवार 19 जुलाई को दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंच कर मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने मुलाकात के लिए गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया है.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सीएम योगी ने की भेंट
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय रासायनिक, उर्वरक एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश नड्डा से मुलाकात को लेकर एक्स हैंडल पर लिखा, " आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट की. अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार." फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिग्गज नेताओं के साथ हुई मुलाकात में क्या बात हुई है, यह पता नहीं चला है. मगर मुलाकात ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें: 'माहौल ऐसा है कि मुसलमान डर...', CM योगी के बयान पर बोले सपा नेता एसटी हसन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL