मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को बनाया उम्मीदवार, फैजाबाद सांसद ने दी प्रतिक्रिया
UP By Poll: मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है, अजीत प्रसाद को टिकट मिलने पर फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने खुशी जाहिर की है.
UP News: उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों के ऐलान से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की छ सीटों के लिए बुधवार को प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सपा ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को पार्टी से उम्मीदवार बनाया है. अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाए जाने पर फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया आई है.
उपचुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट मिलने पर बोले सांसद पिता अवधेश प्रसाद ने कहा है कि, नवरात्र के शुभ मुहूर्त पर अखिलेश यादव ने 6 प्रत्याशी को टिकट दिया है. सभी को बधाई शुभकामनाएं और अखिलेश यादव का आभार. हमारे सभी प्रत्याशी जीतकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे और 2027 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक अच्छी सरकार बनने का रास्ता तय होगा.
बीजेपी पर साधा निशाना
अवधेश प्रसाद ने कहा कि, मिल्कीपुर सीट से मेरे बेटे अजीत को टिकट मिला है, जहां से मैंने 35000 वोटो से जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव में भी मुझे ऐतिहासिक जीत मिली. लोगों का आशीर्वाद है सहयोग है भाजपा ने तो केवल धोखा दिया है. मुझे पूरा भरोसा है जिस तरह से मैं ऐतिहासिक सीट पर जीता और देश दुनिया में चर्चा हुई है. उसी तरह से मेरा बेटा अजीत भी जनता के आशीर्वाद से एक इतिहास बनाएगा. समाजवादी पार्टी के जड़ों को मजबूत करेगा.
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी की तरफ से यूपी की छह सीटें के लिए बुधवार को कैंडिडेट का ऐलान किया गया है. करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा सीट से डॉ ज्योति बिंद को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: UP ByPolls 2024: 'अखिलेश यादव ने बताई कांग्रेस को हैसियत,' सपा उम्मीदवारों की लिस्ट पर बीजेपी ने ली चुटकी