यूपी: बुलंदशहर पुलिस ने महिला को गोली मारने के केस में किया बड़ा खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने महिला के गोलीकांड में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है.

यूपी के बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस ने कोर्ट से तारीख कर लौट रही महिला को गोली मारने की घटना में चौका देने वाला खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दे कि कोतवाली नगर पुलिस ने खुलासा करते हुए पीड़ित महिला पूजा के पति और उसके साथियों को पूजा को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित पूजा का उसके पति हरीश शर्मा से विवाद चल रहा था पूजा ने अपने पति पर 4 मुकदमा दर्ज करवा रखे थे. जिसके चलते पूजा बीते 1 सितंबर को कोर्ट में तारिख करने आई थी.
इस तरह दिया था घटना को अंजाम
जिसके बाद पूजा का पति पूजा को नास्ता करवाने के बहाने अपनी वेगनआर कार में ले गया उसके बाद उसने पूजा को कुछ दूर बाद एक दुकान में ले गया और वहा हरीश के साथी पहुँचे और पूजा की पहचान कर ली जिसके बाद पूजा को ई रिक्शा में बैठा दिया.
ई रिक्शा का पीछा कर कोतवाली नगर क्षेत्र के काली नदी पुल के पास ई रिक्शा रुकवा कर पूजा को सुपारी किलर रजत ने अपने साथ संतोष के साथ मिलकर रजत ने गोली मार दी और मोके से फरार हो गए. गोली लगने से पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
पीड़िता ने पुलिस में क्या बताया?
वही पूजा ने पुलिस को बयान दिया था कि कोर्ट में जब वह तारीख से लौट रही थी तो उसका पति हरीश शर्मा उसको अपने साथ ले गया था और कई नदी के पास उसी के कुछ साथियों ने गोली मार दी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू करी और घटना में शामिल पूजा के पति हरीश शर्मा, संतोष, रजत ब्रज को 1 तमंचा,2 चाकू,1 मोटरसाइकिल व 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक पूजा के पति हरीश शर्मा ने पूजा से तंग आकर संतोष उर्फ भंडारी तो उसके साथियो से बात कर साढे तीन लाख रुपए में पूजा की हत्या की योजना बनाई थी और 80 हजार रुपए एडवांस बतौर सुपारी उसने संतोष,रजत,ब्रज को दिए थे बाकी रुपये पूजा की हत्या के बाद देना तय किया था. फिलहाल कोतवाली नगर पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















