UP Budget 2025: यूपी में 4 नए एक्सप्रेसवे बनाएगी योगी सरकार, बजट में किया ऐलान, जानें- क्या है तैयारी
UP Budget 2025 Highlights: उत्तर प्रदेश में चार नए एक्सप्रेस वे बनने का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री ने चारों एक्सप्रेस वे के लिए बजट में प्रावधान किया है. इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

UP Budget 2025 Highlights: उत्तर प्रदेश सरकार के बजट में एक बार फिर से इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है. जिसके तहत योगी सरकार ने इस बजट में चार और नए एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया है, जिससे राज्य में कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इन चारों एक्सप्रेसवे के लिए खास बजट का प्रावधान किया है.
वित्त मंत्री ने इन चारों एक्सप्रेस वे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया जनपद हरदोई तक बनेगा जो वाया फर्रुखाबाद के रास्ते से होता हुआ जाएगा. ये एक्सप्रेसवे पूरी तरह से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे होगा. इसके लिए बजट में 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, इस बजट का ज्यादातर हिस्सा जमीन अधिग्रहण पर खर्च किया जाएगा.
यूपी में बनेंगे चार नए एक्सप्रेसवे
इसके अलावा सरकार गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चन्दौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ते हुए विन्ध्य एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ने की तैयारी है. इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है वित्त मंत्री ने सदन में इन नए एक्सप्रेस वे को बनाने की जानकारी दी है. वहीं मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे का प्रस्ताव भी रखा गया है. जिसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान हैं. बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेस-वे के लिए बजटीय प्रावधान किया गया है.
प्रयागराज में आवागमन को और सुगम बनाने के लिए एक शास्त्री ब्रिज के पैरलल और एक सिग्नेचर ब्रिज के पैरलर नये पुलों के निर्माण हेतु प्रावधान किया गया है. महाकुंभ के आयोजन के दौरान प्रशासन को जिस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा उस देखते हुए ये फैसला लिया गया है. यो सरकार ने उत्तर प्रदेश को आर्टिफिशियल इण्टेलीजेंस के क्षेत्र में एक हब के रूप में विकसित करने के लिए लखनऊ में आर्टिफिशियल इण्टेलीजेंस सिटी की स्थापना तथा साइबर सिक्योरिटी में टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क की नयी योजना को भी बजट में शामिल किया है.
महाकुंभ भगदड़ मामले पर HC ने यूपी सरकार से जवाब किया तलब, जांच आयोग पर पूछा सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















