UP Breaking News Live: यूपी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने फिर मारी बाजी, हाईस्कूल में 93 फीसदी छात्राएं सफल
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Background
UP Breaking News Live: बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना में 22 वर्षीया एक युवती की आपत्तिजनक तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में एक युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. बांसडीह रोड थाना के प्रभारी राज कपूर सिंह ने बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की तहरीर पर प्रेम यादव नामक युवक के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ग्रेटर नोएडा में एक राजमार्ग पर सोमवार को एक ट्रक से कथित तौर पर टक्कर लगने के बाद 18 वर्ष के एक युवक की मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस बीच युवक का दोस्त घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान बदायूं निवासी रोहित सिंह के रूप में हुई है और घायल की पहचान सचिन के तौर पर हुई है, जो गाजियाबाद में रहता है.
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उत्तराखंड और उसके बाहर अपनी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वाले 188 अतिक्रमणकारियों को सोमवार को नोटिस जारी किये और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. मंदिर समिति की न सिर्फ उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में, बल्कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी संपत्ति है. ये संपत्ति श्रद्धालुओं द्वारा बद्रीनाथ और केदारनाथ को चढ़ावे के रूप में दान दी गई थीं.
जौनपुर में पीडब्ल्यूडी के एक पंजीकृत ठेकेदार को बंधक बनाने, मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक व नौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह के मुताबिक जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक लकी यादव के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है.
टिहरी में मजार की आड़ में किए गए अतिक्रमण को सरकार ने हटाया
टिहरी जिला मुख्यालय में राजकीय होटल प्रबंधन संस्थान के निकट पुनर्वास विभाग की जमीन पर धार्मिक स्थल के नाम पर किए गए अतिक्रमण को मंगलवार को प्रशासन की टीम ने हटा दिया. टिहरी के तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने बताया कि सेक्टर-31 में 121 वर्गमीटर भूमि पर पीर बाबा की मजार की आड़ में लंबे समय से अवैध कब्जा था जिसे स्वयं हटा लेने के लिए हरीश राजपाल नाम के व्यक्ति को कई नोटिस जारी किए गए थे. उन्होंने बताया कि नोटिस पर कोई जवाब या कार्रवाई न किए जाने पर पुनर्वास विभाग, पुलिस, तहसील प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. तहसीलदार ने कहा कि अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
59 कैदियों ने हाईस्कूल, 45 ने की बारहवीं पास
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 59 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि 45 कैदियों ने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षा में 62 कैदी शामिल हुए जिनमें से 59 उत्तीर्ण हुए हैं. हरदोई जेल से सबसे अधिक 11 बंदी हाईस्कूल की परीक्षा में बैठे जिनमें से नौ बंदी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. वहीं, गाजियाबाद जेल से इस परीक्षा में शामिल सभी आठ बंदी उत्तीर्ण घोषित किए गए. वहीं, यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में विभिन्न जेलों से कुल 65 बंदी शामिल हुए जिनमें से 45 बंदियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की. इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अधिक 13 बंदी गाजियाबाद जेल से शामिल हुए जिनमें से 11 बंदी उत्तीर्ण घोषित हुए. इंटरमीडिएट की परीक्षा में लखनऊ जेल से आठ बंदी शामिल हुए जिनमें से छह बंदी उत्तीर्ण घोषित किए गए.
Source: IOCL





















