UP में बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती, अपने ही बने मुसीबत! इस मुद्दे पर उठ रहे सवाल
UPPolitics: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अंदर एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. नेताओं ने कई सीटों पर पैसे की उगाही करके संगठन में पद दिए जाने का आरोप लगाया है.

UP BJP State President: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नए जिलाध्यक्षों की सूची अबी तक नहीं आई है. इससे पहले पार्टी के अंदर एक नया बवंडर उठने लगा है. फतेहपुर जिलाध्यक्ष और कानपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष पर पद के लिए पैसे वसूलने का आरोप लगा है, जिसके बाद बीजेपी में सागंठनिक चुनाव की प्रक्रिया को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. पार्टी के अंदर से फंड के नाम पर उगाही करने के आरोप लग रहे हैं, जिसकी शिकायतें अब दिल्ली तक पहुंचने लगी है.
फतेहपुर जिलाध्यक्ष पर पैसे लेकर पद देने का आरोप सार्वजनिक होने के बाद अब 'पार्टी विद डिफरेंस' का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के सामने ही एक नई चुनौती खड़ी हो गई. वहीं अब बांद के रहने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशेाध्यक्ष अजित गुप्ता ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और फतेहपुर के ज़िलाध्यक्ष मुखलाल पाल पर पार्टी फंड के नाम पर उगाही के आरोप लगाए हैं. जिसे लेकर अब प्रदेश नेतृत्व सख्त दिख रहा है.
बीजेपी के अंदरखाने से लगे आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी में कई जिलों से इस तरह की शिकायतें सामने आ रही है. इनमें अवध, काशी, गोरखपुर और पश्चिमी क्षेत्र के भी कई इलाके हैं जहां से पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए पैसे की उगाही करने की चर्चा ही. खबरों की माने प्रदेश के 30-35 जिलों में लोगों से पैसे लेकर उन्हें ज़िलाध्यक्ष बनाए जाने की शिकायतें आ रही है. पार्टी के अंदर से ही इस तरह उठती आवाजों से बीजेपी के परेशानी खड़ी हो सकती है. दावा है कि ये शिकायतें दिल्ली तक भी पहुंच रही है.
ये पहली बार नही है जब भाजपा के अंदर से इस की शिकायतें सामने आई हैं. इससे पहले भी निकाय और पंचायत चुनाव में टिकट दिलाने और लोकसभा चुनाव से पहले कुछ जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति में भी पैसे की उगाही करने के आरोप लगे थे. लोकसभा चुनाव के दौरान पीलीभीत, मऊ और आजमगढ़ समेत कई जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति के समय इस तरह के आरोप सामने आए थे. इस तरह की खबरें भारतीय जनता पार्टी को परेशान कर सकती है. ऐसे में पार्टी के सामने अपनी साफ छवि बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गया है.
अयोध्या में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, इन लोगों की हो रही जमकर कमाई, छाप रहे लाखों रुपये
Source: IOCL






















