BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने किया उम्मीदवारों का एलान, जानें यूपी में किसे कहां से मिला टिकट
Lok Sabha Election 2024 UP: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने यूपी की 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.

UP BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट में 28 महिलाओं, 47 युवा उम्मीदवार, 27 एससी, 18 अनुसूचित जनजाति और 57 पिछड़ा वर्ग को टिकट दिया गया है. वहीं इस सूची में पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 51 उम्मीदवारों का एलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लखनऊ से चुनावी मैदान में होंगे.
बीजेपी ने यूपी में कई नेताओं को दोबारा रिपीट किया है और उनपर फिर से भरोसा जताते हुए टिकट दिया. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, एक्ट्रेस हेमा मालिनी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति बड़ा चेहरा हैं जिन्हें फिर से टिकट दिया गया है. स्मृति ईरानी ने 2019 में अमेठी से चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया था. इस बार भी उन्हें वहीं से टिकट दिया गया है. दूसरी तरफ हेमा मालिनी को एकबार फिर मथुरा से ही टिकट दिया गया है. भोजपुरी सिनेमा का जानामाना चेहरा दिनेश लाल निरहुआ आजमगढ़ उपचुनाव में जीतकर लोकसभा पहुंचे थे, उन्हें दोबारा यहां से टिकट दिया गया है. आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है.
उधर, रवि किशन को एकबार फिर गोरखपुर से मैदान में उतरेंगे. पिछले चुनाव रवि किशन ने 2017 में बीजेपी को ज्वाइन किया था. उन्हें 2019 में बीजेपी ने गोरखपुर से टिकट दिया और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था.
पढ़ें, किसे कहां से मिला टिकट?
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... pic.twitter.com/GmNPsgibcj
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 2, 2024
ये भी पढ़ें-
BJP Candidate List: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- उत्तराखंड में किसे कहां से मिला टिकट
Source: IOCL





















