UP Election 2022: जसवंतनगर में शिवपाल सिंह यादव को चुनौती देने वाला बीजेपी नेता सपा में शामिल होगा, जानिए पार्टी छोड़ने की क्या बताई वजह
UP Election 2022: बीजेपी के इस नेता ने कहा कि जसवंतनगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जो भी व्यक्ति चुनाव लड़ेगा, वो उसे जिताने का काम करेंगे.

चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को इटावा में झटका लगने वाला है. इटावा के जसवतंनगर विधानसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके मनीष यादव ने कहा है कि वो समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा है कि वो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे. मनीष यादव एक समय समाजवादी पार्टी के कट्टर विरोधी माने जाते थे.
कब समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे
मनीष यादव ने एबीपी गंगा से कहा, '' कल स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा जॉइन करेगे.'' उन्होंने कहा कि वो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे. मनीष यादव दो बार शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ जसवंतनगर से चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनकी समाजवादी पार्टी से कभी कोई लड़ाई नहीं रही. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की वजह से उनके शिवपाल सिंह यादव से वैचारिक मतभेद रहे. लेकिन समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव नेताजी का हमेशा सम्मान किया.
बीजेपी के इस नेता ने कहा कि जसवंतनगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जो भी व्यक्ति चुनाव लड़ेगा, वो उसे जिताने का काम करेंगे. मनीष यादव ने कहा कि पिछले 14 साल से जसवंत नगर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के खिलाफ कार्यकर्ताओं को खड़ा किया था. उन्होंने कहा कि पहले बसपा के लिए काम किया और बाद में बीजेपी के लिए काम किया. लेकिन बीजेपी ने कार्यकर्ताओं का अनादर किया. इस वजह से उन्हें पार्टी छोड़ने का फैसला लेना पड़ा है.
बीजेपी पर क्या आरोप लगाए
मनीष यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के कहने पर ही स्वामी प्रसाद मौर्य जी के साथ सपा में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके 80 फीसदी कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के लिए वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो हमें धोखा दिया है, उसका बदला जसवंतनगर में समाजवादी पार्टी को जीता कर देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सबसे बड़ी हार जसवंतनगर में होगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विकास का कोई काम नहीं किया है. इसलिए केवल राम के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद बाबा जी मठ में जाएंगे और मोदी जी वापस गुजरात.
Source: IOCL





















