Unnao News: कांवड़ यात्रा और बकरीद को लेकर प्रशासन का मास्टर प्लान तैयार, संवेदनशील इलाकों में होगी खास निगरानी
UP के उन्नाव में बकरीद और कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रशासन इसके लिए लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रही है.

Unnao Police News: उन्नाव (Unnao) में बकरीद (Bakrid) और कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कांवड़ यात्रा और बकरीद को देखते हुए पुलिस (Police) और प्रशासनिक अधिकारी मीटिंग कर रहे हैं तो वहीं कांवड़ यात्रा के रूट पर पुलिस निगरानी कर रही है. कांवड़ यात्रा के रूट पर पड़ने वाले संवेदनशील इलाकों को पुलिस नोट कर रही है. वहीं बकरीद को लेकर भी स्पष्ट कर दिया गया है की पहले से चले आ रहे कुर्बानी स्थलों पर ही कुर्बानी दी जाएगी नए स्थानों पर कोई कुर्बानी नहीं दी जाएगी.
एडिशनल एसपी ने बताया की बकरीद और कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक हुई है, बैठक में विस्तार से चर्चा की गई है, लोगों से परम्परागत रूप से त्यौहार मनाने की अपील की गई है. वहीं कांवड़ यात्रा को लेकर एडिशनल एसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा जो हमारे यहां से गुजरती है, कांवड़ यात्रियों की सुख सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
प्रशासन ने तैयार किया मास्टर प्लान
उन्नाव में कांवड़ यात्रा और बकरीद को लेकर प्रशासन ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी हर क्षेत्र में मीटिंग कर रहे हैं. वहीं प्रशासन ने मास्टर प्लान तैयार किया है की कहीं पर भी कोई समस्या ना हो. बकरीद और कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से करवाना एक चुनौती पूर्ण कार्य है, जिसको लेकर थाने-थाने मीटिंग का दौर चल रहा है, वहीं पुलिस लगातार गश्त भी कर रही है.
जबकी कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस यात्रा के रूट पर चौकसी बरते हुए है और संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किया जा रहा है. वहीं कांवड़ यात्रियों के लिए विश्राम स्थलों को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा ढाबा मालिकों से भी बातचीत की गई है. वहीं बकरीद को लेकर प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है की परम्परागत तरीक़े से चले आ रहे कुर्बानी स्थल पर ही कुर्बानी दी जाएगी. वहीं अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए की कहीं भी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी ना दी जाए.
SP ने दिए खास दिशा निर्देश
उन्नाव के डिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की कोतवाली उन्नाव में मीटिंग हुई बकरीद और कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर दोनों त्यौहारों को अच्छी तरीके से मनाए जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. जो सरकार की तरफ से दिशा निर्देश हैं, उनको पढ़कर, उनको समझाकर बताया गया है. एडिशनल एसपी ने बताया की त्यौहार की जो अभी तक परंपराएं रही हैं, जिस तरह से त्यौहार मनाता जाता रहा है, उसके बारे में बताया गया है. एडिशनल एसपी ने बताया की जो नगर पालिका प्रशासन की तरफ से पुलिस की तरफ से सुरक्षा और सफाई की व्यवस्था की गई है, इसके संबंध में विस्तार से चर्चा की गई है.
सभी जितने भी भागीदार लोग थे उन्होंने आश्वासन दिया कि परंपरागत रूप से इस त्यौहार को मनाया जाएगा, किसी प्रकार का कोई जहां पर कुर्बानी स्थल नहीं है, वहां पर कोई कुर्बानी नहीं दी जाएगी, जो प्रतिबंधित जानवर हैं उनकी भी कुर्बानी नहीं दी जाएगी, जो परंपराएं पहले से चली आ रही हैं उन्हीं का अनुसरण किया जाएगा और सौहार्द पूर्वक अच्छे तरीके से बकरीद के त्यौहार को मनाया जाएगा.
कांवड़ यात्रा लिए हुई विस्तार से चर्चा
एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की साथ ही साथ जो कावड़ यात्रा हमारे यहां से गुजरती है. उसके लिए विस्तार से चर्चा की गई है, कावड़ यात्रा यात्रियों के लिए सुख सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जो ढाबा मालिक हैं ढाबा मालिकों से बातचीत हुई है वह एक विश्राम स्थल बनाएंगे. जो भी बड़े पेट्रोल पंप हैं वह भी विश्राम स्थल बनाएंगे. एडिशनल एसपी ने बताया की उनकी एक अलग लेन बनाने की हम व्यवस्था कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की मार्ग में कोई दुर्घटना ना हो, आने-जाने में कोई दिक्कत ना आए.
एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की हमारे जनपद उन्नाव में कुल चार मार्ग हैं, जहां से कावड़ यात्री गंगाजल लेकर विभिन्न शिव मंदिरों में जाते हैं, इसको लेकर हमने सभी को चिन्हित कर लिया है, उन्होंने बताया की रोड को भ्रमण करके देख लिया गया है, कहीं पर कोई बाधा है तो उसे नोट कर लिया गया है, जो संवेदनशील इलाके हैं, उसको भी नोट कर लिया गया है. एडिशनल एसपी ने दावा करते हुए कहा की पूरी कावड़ यात्रा को हम सकुशल संपन्न कराएंगे.
यह भी पढ़ें:
UP News: सीएम योगी के लिए 6 और 11 साल के साईं ब्रदर्स ने गाया बधाई गीत, गिनाई सौ दिन की उपलब्धियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















