एक्सप्लोरर

Gorakhpur Earth Station: गोरखपुर अर्थ स्‍टेशन का सीएम योगी और मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया शुभारंभ, कही बड़ी बात

गोरखपुर में दूरदर्शन केन्‍द्र के अर्थ स्‍टेशन के लोकार्पण के साथ इटावा, लखीमपुर खीरी और बहराइच के 10 किलोवाट के एफएम रिले केन्‍द्र का लोकार्पण सीएम योगी और और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया.

Gorakhpur Earth Station: गोरखपुर दूरदर्शन केन्‍द्र पर अर्थ स्‍टेशन का लोकार्पण शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि स्‍थानीय, लोक और भोजपुरी कलाकारों को इससे सुनहरा अवससर मिलेगा. वहीं सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सरकार में गुंडाराज प्रदेश से भाग गया. जो लोग प्रदेश से पलायन किए थे, वो लोग वापस लौट आए. इसके साथ ही निवेश भी वापस लौट आया है. यही वजह कि साल 2017 के पहले जो यूपी की अर्थव्‍यवस्‍था देश में 17वें स्‍थान पर थी, वो आज दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. उन्‍होंने कहा कि यूपी जल्‍द ही देश की नंबर एक अर्थव्‍यवस्‍था बनने की ओर अग्रसर है.

गोरखपुर के राप्‍तीनगर में दूरदर्शन केन्‍द्र गोरखपुर में अर्थ स्‍टेशन के लोकार्पण के साथ इटावा, लखीमपुर खीरी और बहराइच के 10 किलोवाट के एफएम रिले केन्‍द्र का लोकार्पण मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किया. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले तो उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सूचना प्रसारण मंत्रालय के कार्यक्रम में कीमती समय निकालने के लिए धन्यवाद देता हूं. 25 हजार कर्मचारियों की ओर से स्वागत अभिनंदन करता हूं कि आपने इसका उद्घाटन किया है.

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की आवाज को देश की संसद में किया था बुलंद
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से आपने इस संसदीय क्षेत्र और उत्तर प्रदेश की आवाज को देश की संसद में बुलंद किया था. आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कामकाज की गई, वो पूरे देश में गूंज रही है. इसके लिए गोरखपुरवासियों का आभार प्रकट करता हूं. महायोगी गुरु गोरखनाथ और भगवान बुद्ध की पावन धरती और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की ऐसी स्थली है, जो स्वतंत्रता संग्राम में बहुत बड़ी भूमिका क्षेत्र की रही है, उनको नमन करता हूं. चौरी चौरा के शहीदों को नमन करता हूं. योगी आदित्यनाथ जी की इच्छा थी कि यहां पर आर्थिक स्टेशन और असम के प्रसारण की सुविधा हो. इसी को देखते हुए यहां पर अर्थ स्टेशन, इटावा, लखीमपुर खीरी और बहराइच के नानपारा में एफएम स्टेशन जो 10 किलो वाट का 25 करोड़ रुपए के बजट से बनकर से उद्घाटन हुआ है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले जो यहां पर कार्यक्रम बनते थे, वह से रिकॉर्ड करके लखनऊ भेजना पड़ता था. लेकिन अब उन कार्यक्रमों को लखनऊ नहीं भेजना पड़ेगा. अर्थ स्टेशन के माध्यम से लखनऊ और दिल्ली केंद्र के साथ सीधे जुड़ जाएगा. गोरखपुर आसपास के जिलों के साथ सीमा के पार नेपाल में भी जो भोजपुरी भाषा में कार्यक्रमों को देखना चाहते हैं, वह देख सकेंगे. इटावा में जो रिले केंद्र लगाए गए हैं, उसका लाभ भी यहां पर मिलेगा. रेडियो के कार्यक्रम इटावा के 50 लाख लोगों तक पहुंच होगी. लखीमपुर खीरी में 35 लाख और बहराइच में 25 लाख लोगों को इसकी सुविधा मिल पाएगी.

'योगी सरकार की जहां इच्छा होगी, वहां खुलेंगे एफएम के केंद्र'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि उत्तर प्रदेश को दूरदर्शन के माध्यम से और ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से आकाशवाणी के कार्यक्रम और दूरदर्शन के कार्यक्रम की भी सुविधा मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा के अनुरूप आने वाले समय में तीन और सेंटर सुल्तानपुर, रामपुर और महाराजगंज में अभी 8 महीने के अंदर बना कर देंगे. योगी आदित्यनाथ की सरकार की जहां भी इच्छा होगी, वहां एफएम के सुरीले केंद्र खोले जाएंगे. मोदी सरकार में कोई कमी नहीं रखी जाएगी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि गोरखपुर के सांसद रवि किशन कई बार कह चुके हैं कि नेपाल में रहने वाले हमारे भाई-बंधु को भी हमारे कार्यक्रमों का आनंद मिल पाए. उन्होंने इच्छा व्यक्त की थी कि भोजपुरी में भी कुछ कार्यक्रमों का प्रसारण हो. यह पहली बार होने जा रहा है कि दूरदर्शन के प्लेटफार्म पर भोजपुरी भाषा में होगा. उन्होंने कहा कि हम काम कांग्रेस की तरह नहीं करते कि आज घोषणा करें और 70 साल तक इंतजार करें. 11 दिसंबर से एक घंटे का कार्यक्रम भोजपुरी में प्रसारित होगा. स्थानीय कलाकारों को भी अवसर मिलेगा. लोककला को कोई आगे बढ़ाने का काम कोई नहीं कर रहा है, तो यह दोनों विभाग इसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

अनुराग ठाकुर बोलें- पीएम मोदी ने 'मन की बात' करके रेडियो को बना दिया लोकप्रिय

अनुराग ठाकुर ने कहा कि गोरखपुर से हम इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं. न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि हमारे संसद में भी भोजपुरी भाषी के बहुत से लोग हैं. अब आपकी वह मांग और इंतजार भी करना खत्म हो गया. 11 दिसंबर से कार्यक्रम की शुरुआत कर दी जाएगी. दूरदर्शन के साथ ऑल इंडिया रेडियो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर मुझे अपना बचपन याद आता है, जब टीवी नहीं होते थे. तब हम रेडियो पर कमेंट्री भी सुनते थे क्रिकेट का मैच विदेश में चलता था, तो देश में कमेंट्री से कमेंटेटर के बोलने में इतनी ताकत होती थी कि वह उसे सजीव कर देते रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से इसे और अधिक लोकप्रिय बना दिया है.

उन्होंने कहा कि रेडियो के कार्यक्रम को टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से दिखाना यह कंटेंट की ताकत से संभव हो सकता है. दूरदर्शन के लाभ से ज्यादा जगह पर निगम भोजपुरी के कार्यक्रम को दिखा सकते हैं. आप दमदार कार्यक्रम बनाएं. डॉ. राजेंद्र प्रसाद के मेमोरियल लेक्चर को देश की कोई न कोई बड़ी शख्सियत अपना कार्यक्रम बुक करती है. वह मेमोरियल लेक्चर होता है और आपको प्रसन्नता होगी कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद का मेमोरियल लेक्चर 2021 का किसी और ने नहीं योगी आदित्यनाथ जी ने दिया है. हम उसका प्रसारण आकाशवाणी पर रात 10 बजे और सुबह 10 बजे डीडी पर दिखाएंगे.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि तमाम विकास के कार्य मोदी जी की नीतियों और अन्य कार्यक्रमों को भी हम जनता को दिखाएंगे. निजी चैनलों में ज्यादा होड़ होती है, अधिक दिखाने की. ज्यादा मिर्च-मसाला लगाकर खबर को प्रस्तुत किया जाता है. दूरदर्शन पर कोई खबर चली है, तो इसका मतलब है कि वह सही खबर है. प्राइवेट चैनल के लोगों को इतना भागना पड़ता है कि योगी जी ने कौन सा बटन दबाया, उन लोगों को सबसे पहले दिखाने की होड़ होती है. बहुत भागना पड़ता है प्राइवेट चैनल के लोगों को. हम खबरों को भी आपके सामने लेकर आएंगे.

'सीएम योगी ने यूपी को कोरोना से बचाया'

उन्होंने कहा कि अमेरिका की कितनी आबादी है, उतने शायद उत्तर प्रदेश की आबादी है. यूरोप के देशों को भी इकट्ठा कर ले तो शायद भारत की आबादी कितनी होगी. भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रदेश को कोरोना से बचाने का काम किसी ने किया तो उनका नाम योगी आदित्यनाथ है. कोई दिन ऐसा नहीं था जब वे नए जिले में ना गए हो. जिला अधिकारी के साथ बैठक रखी और छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन न बनाए हों. लेकिन अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है. हमें बड़ी लड़ाई लड़नी है. भारत के वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नहीं दो-दो वैक्सीन तैयार की है. हमारे उत्तर प्रदेश में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड कायम किया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया, तो उत्तर प्रदेश सरकार ने केवल यूपी के खिलाड़ियों का मान नहीं बढ़ा. बल्कि सारे खिलाड़ियों को बुलाकर न केवल सम्मानित किया. उत्तर प्रदेश में पहली बार नेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने जा रहे हैं. वैसे ही उत्तर प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय बनाने का कार्य भी योगी आदित्यनाथ करने जा रहे हैं. जितने मेडिकल कॉलेज आजादी के बाद से नहीं बना है, उतना 5 साल में मोदी जी और योगी जी ने मिलकर बनाने का काम किया है. फर्टिलाइजर बंद हो गया था. 2016 से 5 साल के अंदर आपको समर्पित करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बनने का भी मुझे अवसर दिया. योगी जी के पहले की सरकार थी, तो उत्तर प्रदेश का स्थान अर्थव्‍यवस्‍था में 17वें नंबर पर था. क्योंकि गुंडाराज-माफियाराज के कारण लोगों में भय था. योगीजी की सरकार आने के बाद अगर यहां से पलायन भी किसी का हुआ है. तो गुंडाराज का हुआ है. गुंडाराज में जिन जनता को पलायन करना पड़ा था, वापस आने का मौका मिला. इसके साथ ही निवेश भी वापस आ गया है और दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था उत्तर प्रदेश बन गया है. क्या उत्तर प्रदेश को दूसरे स्थान पर रहना है कि नंबर एक बनाना है. मुझे पूरा विश्वास है कि योगी जी के नेतृत्व में आप उत्तर प्रदेश विकास की गति देंगे.

हिंदुस्तान एकमात्र देश जहां 15 महीने तक गरीबों को मोदी सरकार ने राशन दिया: अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया भर में हिंदुस्तान एकमात्र देश है जहां 15 महीने तक गरीबों को गेहूं और चावल देने का काम मोदी सरकार ने किया है. टीकाकरण में किया मदद और सहयोग मोदी और योगी सरकार ने किया है. रक्षा मंत्री यहां से हुए. लेकिन डिफेन्स कारीडोर उत्तर प्रदेश में आया तो मोदी और योगी जी की सरकार में आया है. मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में जहां देश और प्रदेश आगे बढ़ेगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र में एफएम रिले केन्‍द्र की सुविधा पहुंचाने का काम अगले साल के अंदर पूरा कर देगा.

सीएम योगी ने अनुराग ठाकुर को कहा धन्यवाद 

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन के उद्घाटन और अन्य परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर जी हिमाचल प्रदेश से हैं. बाबा गोरखनाथ भी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से गोरखपुर आए थे. अगले महीने मकर संक्रांति का पर्व है. यहां खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा भी है. 35 वर्षों के बाद यहां पर अर्थ स्टेशन का लोकार्पण हुआ है. घटनाओं के दुष्प्रचार को रोकने में दूरदर्शन बड़ी भूमिका निभाता है. गोरखपुर दूरदर्शन केंद्र अपने कार्यक्रमों के माध्यम से कला और सांस्कृतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाता रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि इस बात की प्रसन्नता है कि गोरखपुर दूरदर्शन से विशेष कार्यक्रम का प्रसारण होगा. चार दशकों से मांग चली आ रही थी और चार दशकों के इंतजार को खत्म किया गया है. भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन को लोगों ने गोरखपुर का सांसद चुना है. आपने भोजपुरी को दूरदर्शन केंद्र के माध्यम से प्रसारण की सुविधा दी है और 11 दिसंबर से प्रसारण शुरू हो जाएगा, इसके लिए भोजपुरी क्षेत्र के लोगों की ओर से सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को धन्यवाद देता हूं.

ये भी पढ़ें-

Make in India: यूपी के अमेठी में बनेंगी पांच लाख से ज्यादा AK-203 राइफल्स, रक्षा में आत्मनिर्भरता की दिशा में है एक और पहल

UP Crime News: पुलिस ने मंदिर के पुजारी और साध्वी की हत्या का किया खुलासा, सामने आई हैरान करने वाली वजह

और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

आ गई बंगाल की SIR ड्राफ्ट लिस्ट, चेक करें अपना नाम, राजस्थान समेत और कितने राज्यों में आज आएगी सूची
आ गई बंगाल की SIR ड्राफ्ट लिस्ट, चेक करें अपना नाम, राजस्थान समेत और कितने राज्यों में आज आएगी सूची
अब विवादों में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के सुरक्षा गार्ड, दुकानदार को बेरहमी से पीटने का आरोप
अब विवादों में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के सुरक्षा गार्ड, दुकानदार को बेरहमी से पीटने का आरोप
Mughal Emperor Education: कौन था मुगल साम्राज्य का सबसे पढ़ा-लिखा बादशाह? जानें
कौन था मुगल साम्राज्य का सबसे पढ़ा-लिखा बादशाह? जानें
The Ashes, 2025-26: एडिलेड टेस्ट के लिए कमिंस, लियोन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में वापसी, ख्वाजा बाहर
The Ashes, 2025-26: एडिलेड टेस्ट के लिए कमिंस, लियोन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में वापसी, ख्वाजा बाहर

वीडियोज

China Crisis Explained! मंदी का भारत पर क्या असर होगा | Paisa Live
Yamuna Expressway News: कई गाड़ियों में टक्कर, वाहनों में लगी आग, कई लोग हताहत | Weather Update
Mohali Kabaddi Firing: Mohali में कबड्डी खिलाड़ी Rana Balachauria की गोली मारकर कर दी हत्या |ABP NEWS
Crime News: यमुनानगर में सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी, आरोपी बिलाल गिरफ्तार | Haryana
दिलजले आशिक की खौफनाक दस्तक

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
आ गई बंगाल की SIR ड्राफ्ट लिस्ट, चेक करें अपना नाम, राजस्थान समेत और कितने राज्यों में आज आएगी सूची
आ गई बंगाल की SIR ड्राफ्ट लिस्ट, चेक करें अपना नाम, राजस्थान समेत और कितने राज्यों में आज आएगी सूची
अब विवादों में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के सुरक्षा गार्ड, दुकानदार को बेरहमी से पीटने का आरोप
अब विवादों में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के सुरक्षा गार्ड, दुकानदार को बेरहमी से पीटने का आरोप
Mughal Emperor Education: कौन था मुगल साम्राज्य का सबसे पढ़ा-लिखा बादशाह? जानें
कौन था मुगल साम्राज्य का सबसे पढ़ा-लिखा बादशाह? जानें
The Ashes, 2025-26: एडिलेड टेस्ट के लिए कमिंस, लियोन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में वापसी, ख्वाजा बाहर
The Ashes, 2025-26: एडिलेड टेस्ट के लिए कमिंस, लियोन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में वापसी, ख्वाजा बाहर
विक्की कौशल ने आलिया भट्ट को दिखाई बेटे की तस्वीर? एक्ट्रेस का रिएक्शन हुआ वायरल
विक्की कौशल ने आलिया भट्ट को दिखाई बेटे की तस्वीर? एक्ट्रेस का रिएक्शन हुआ वायरल
इन लोगों के खाते में नहीं आएगी किसान निधि योजना की 22वीं किस्त, किसान भाई जान लें जरूरी बात
इन लोगों के खाते में नहीं आएगी किसान निधि योजना की 22वीं किस्त, किसान भाई जान लें जरूरी बात
ऑनलाइन शॉपिंग में बड़ी चूक पड़ सकती है भारी, इन 5 बातों को नजरअंदाज किया तो खाली हो जाएगा अकाउंट
ऑनलाइन शॉपिंग में बड़ी चूक पड़ सकती है भारी, इन 5 बातों को नजरअंदाज किया तो खाली हो जाएगा अकाउंट
जॉर्डन में पीएम मोदी, जॉब करने वालों के लिए क्या है फायदा? जानिए जॉर्डन की करेंसी और भारत में उसकी कीमत
जॉर्डन में पीएम मोदी, जॉब करने वालों के लिए क्या है फायदा? जानिए जॉर्डन की करेंसी और भारत में उसकी कीमत
Embed widget