बहराइच: संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं, किया समाधान
बहराइच में लोगों की समस्या सुनने और उसके निवारण के लिए डीएम शंभू कुमार ने समाधान दिवस का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने कई फरियादियों की बात सुनी और उनका त्वरित निस्तारण किया गया.

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच में लोगों की समस्या के हल के लिए समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान बहराइच सदर तहसील में डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ. इस समाधान दिवस के माध्यम से जिलाधिकारी ने कई फरियादियों की बात सुनी और उनका त्वरित निस्तारण किया गया. इस अवसर पर एसपी डॉ विपिन कुमार, सीडीओ कविता मीना, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार समेत जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
समाधान दिवस का आयोजन
बहराइच सदर तहसील में आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ. इसमें उन्होंने फरियादियों के कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया जबकि शेष मामलों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए.
गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई
इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया. डीएम शंभू कुमार ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निदान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप तहसीलों में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज सदर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया गया है.
समस्याओं का हुआ तुरंत निस्तारण
शंभू कुमार ने आगे बताया कि 'इस समाधान दिवस के माध्यम से कई फरियादियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण कर दिया गया है, जबकि अन्य कई समस्याओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. आम लोगों की समस्याओं का सतत निराकरण हो और सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले इसके लिए जनता दर्शन और थाना दिवस का भी आयोजन किया जा रहा है.'
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली से आई शर्मसार करने वाली तस्वीर, बेटे ने 76 साल की बुजुर्ग मां को मारा थप्पड़, हुई मौत
Source: IOCL





















