यूपी: गौतमबुद्ध नगर में शराब पीकर महिलाओं को परेशान करने वाले 38 गिरफ्तार, ‘महिला स्वयं सिद्ध’ ने की कार्रवाई
‘महिला स्वयं सिद्ध’ टीम ने ऐसे 38 लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने पुरानी कचहरी कंपाउंड, नयागांव, भंगेल में शराब के ठेकों के आसपास सार्वजनिक स्थानों पर खुले में और गाड़ी में बैठकर शराब पीने वाले 38 लोगों को गिरफ्तार किया.

नोएडा. गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात ‘महिला स्वयं सिद्ध’ टीम ने गुरुवार रात सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. ‘महिला स्वयं सिद्ध’ टीम ने ऐसे 38 लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने पुरानी कचहरी कंपाउंड, नयागांव, भंगेल में शराब के ठेकों के आसपास सार्वजनिक स्थानों पर खुले में और गाड़ी में बैठकर शराब पीने वाले 38 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई.
महिला #स्वयं_सिद्धा टीम के साथ ओल्ड कोर्ट कंपाउंड, नया गांव व भंगेल में शराब के ठेकों के आस-पास सार्वजनिक स्थानों पर खुले में और गाड़ियों में बैठकर शराब पीने वाले कुल 38 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 290 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।@Uppolice pic.twitter.com/3anRM5W8Nc
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) August 13, 2020
आगे भी जारी रहेगी कार्र वाई पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा बृन्दा शुक्ला ने बताया कि ये लोग सरेआम शराब पीते हैं. शराब के नशे में ये अक्सर वहां से गुजरने वाली महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात की गई महिला स्वयं सिद्ध पुलिस टीम ने इनके खिलाफ आज कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें:
बाहुबली अतीक की सात सम्पतियों को जब्त करने की मंजूरी, निगरानी के लिए प्रशासक नियुक्त
सुदीक्षा भाटी मौत मामलाः यूपी पुलिस का छेड़खानी की बात से इनकार, बताई ये वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























