उत्तराखंड में एक नहीं दो जगह फटे बादल! कमिश्रर और सैन्य अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना के अलावा एक और जगह बादल फटा. इसकी जानकारी कमिश्नर विनय शंकर पांडेय और ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर मंदीप ढिल्लों ने दी.

उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के धराली गांव में भीषण तबाही हुई है. इस बीच कमिश्नर ने कहा है कि सिर्फ धराली ही नहीं बल्कि सुखी टॉप पर भी बादल फटने की खबर है. कमिश्नर के अलावा ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर मंदीप ढिल्लों ने भी यही जानकारी दी.
कमिश्नर गढ़वाल मंडल, विनय शंकर पांडे ने कहा कि, "उत्तरकाशी के हर्षिल की घटना के बाद, इसी रोड पर सुखी टॉप है, वहाँ भी बादल फटने की खबर है. हालाँकि, वहाँ से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. हालाँकि, नुकसान यह है कि बारिश बहुत तेज़ है, जिससे जल स्तर बढ़ रहा है. नतीजतन, स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है, और प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुँचाने की है. हमारी सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार वहाँ लगी हुई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बचाया ज़रूर जा रहा है."
Dharali Cloudburst News: बादल फटने के हादसे से पहले कुछ ऐसा दिखता था धराली गांव, सामने आई तस्वीर
ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर मंदीप ढिल्लों ने बताया, "आज लगभग 1345 बजे धराली गाँव में भूस्खलन और बादल फटने की घटना घटी. हर्षिल पोस्ट पर स्थित भारतीय सेना की टुकड़ी सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाली और 10 मिनट के भीतर गाँव पहुँचने और बचाव अभियान शुरू करने वाली टुकड़ी थी. टुकड़ी में लगभग 150 जवान विशेष चिकित्सा उपकरणों, बचाव उपकरणों और डॉक्टरों के साथ हैं और ग्रामीणों को बचाने में लगे हुए हैं. अब तक लगभग 20 ग्रामीणों को बचाया जा चुका है और घायलों का इलाज चल रहा है. इसके बाद, हर्षिल में सेना के शिविर में भूस्खलन और बादल फटने की एक और घटना घटी."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























