Lok Sabha Election 2024 Dates: 'दुख-दर्द और दमन...विदाई की क्रोनोलॉजी', लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान पर बोले अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav on Lok Sabha Election 2024 Dates: उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर सात चरण में मतदान होगा. यूपी में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा और चार जून को इस चुनाव के नतीजे आएंगे.

UP Lok Sabha Election 2024 Schedule: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. देश में 543 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में मतदान होगा और इस चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. वहीं लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है, सपा मुखिया ने कहा कि सातों चरण हराओ, भाजपा हटाओ.
सपा मुखिया अखिलेश ने एक्स पर लिखा- "इस बार घोषित हुई लोक सभा चुनावों की तिथियों और सात चरणों का देश की जनता और हम सब मिलकर विशेष हर्षोल्लास के साथ अभूतपूर्व स्वागत करते हैं क्योंकि ये सात चरण दरअसल दुख, दर्द और दमन का प्रतीक बन चुकी भाजपा सरकार की सात चरणों में हो रही विदाई की क्रोनोलॉजी है!सातों चरण हराओ, भाजपा हटाओ!"
इस बार घोषित हुई लोक सभा चुनावों की तिथियों और सात चरणों का देश की जनता और हम सब मिलकर विशेष हर्षोल्लास के साथ अभूतपूर्व स्वागत करते हैं क्योंकि ये सात चरण दरअसल दुख, दर्द और दमन का प्रतीक बन चुकी भाजपा सरकार की सात चरणों में हो रही विदाई की क्रोनोलॉजी है!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 16, 2024
सातों चरण हराओ, भाजपा… pic.twitter.com/oqWqXROKCf
बता दें कि यूपी में 80 लोकसभा सीटों पर सात चरण में मतदान होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा और चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं. पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण में भी आठ सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में 10 सीटों पर वोटिंग होगी. चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. पांचवें चरण में 14 सीटों पर मतदान होगा और छठे चरण में 14 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं सातवें चरण में 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
यूपी की 80 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव के लिए पूरी तैयारी है. इसके लिए एक लाख 62 हजार पोलिंग बूथ है और हमारा लक्ष्य है, कोई भी मतदाता न छूटे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















