सिद्धार्थनगर न्यूजः शादी के 20 साल बाद इश्क चढ़ा परवान, 15 साल छोटे प्रेमी से चार बच्चों की मां ने रचाया ब्याह
UP News: सिद्धार्थनगर में शादी के 20 साल बाद महिला का इश्क परवान चढ़ा है, महिला ने अपने से 15 छोटे प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. महिला के पहले पति से 4 बच्चे भी हैं.

उत्तर प्रदेस के सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने 4 बच्चों को छोड़कर लगभग 15 साल छोटे प्रेमी के साथ चली गई है. रामचरण नाम के व्यक्ति का लगभग 20 वर्ष पहले एक महिला से विवाह हुआ था. शादी के बाद सब कुछ सामान चल रहा था, दोनों के चार बच्चे भी थे. इसी बीच घर का खर्च बढ़ा तो रामचरन मुंबई जाकर टाइल्स लगाने का काम करने का लगा.
इधर पति के घर पर ना रहने के बाद पड़ोस गांव के रहने वाले 25 वर्षीय एक युवक से इस महिला की दोस्ती हो गई, यह दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई. इश्क परवान चढ़ा तो दोनों ने भागकर कोर्ट मैरिज कर ली. मगर इस कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब 5-6 महीने बाद महिला अपने पुराने पति के घर वापस पहुंची और वहीं रहने की जिद करने लगी. महिला के पति ने उसे अपना लिया, दोनों कुछ महीने साथ रहे लेकिन महिला फिर अपने प्रेमी के साथ चली गई.
महिला ने पति ने क्या कहा?
महिला के पति ने थाने में शिकायत की, जहां दोनों पक्ष को बुलाया गया. इस महिला के प्रेमी ने तय किया की चारों बच्चे अपने पिता के साथ रहेंगे और यह महिला मेरे साथ रहेगी. महिला के पति रामचरण ने बताया कि यह फैसला सोनू ने किया कि बच्चे मेरे साथ रहेंगे और महिला उसके साथ रहेगी.
प्रेमी से शादी करने वाली महिला ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर महिला ने कहा कि लगभग 4 वर्ष पहले बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ था. अब मैं इन्हीं (प्रेमी) के साथ रहूंगी, मुझे चारों बच्चों की याद नहीं आती. महिला ने यह भी बताया कि इससे पहले जब मैं इनके (प्रेमी) साथ आई थी तो कुछ दिन बाद मुझे अपने बच्चों की याद आने लगी थी, इसलिए मैं वापस वहां जाकर रहने लगी थी. अब मैंने फैसला किया कि मैं इन्हीं के साथ रहूंगी. मैं उनके साथ कोर्ट मैरिज कर लिए थाने में भी समझौता हो गया है. अब बच्चे उसके (पुराने पति) साथ रहेंगे और मैं इनके साथ रहूंगी.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का पुराना सियासी जख्म फिर उभरा, सपा चीफ खुद बोले- यूपी में हमने देखा...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















