Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए श्याम रंगीला को नहीं मिला पर्चा! सामने आई ये वजह
UP Lok Sabha Election 2024: वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो गई है और नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई है. इस सीट पर पीएम मोदी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं.

Varanasi Lok Sabha Seat: कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि अब श्याम रंगीला को नामांकन फॉर्म नहीं मिल पा रहा है और उन्होंने इसे लेकर वाराणसी जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही श्याम रंगीला ने वाराणसी से पर्चा न मिलने पर चुनाव आयोग से भी इस मामले को लेकर दिशानिर्देश जारी करने को कहा है.
श्याम रंगीला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"वाराणसी में नामांकन फॉर्म प्राप्त करने की प्रक्रिया इतनी जटिल कर दी गई है कि फॉर्म लेना बहुत ज़्यादा मुश्किल हो गया है, घंटों लाइन में लगने के बाद चुनाव कार्यालय से कहा गया कि आप दस प्रस्तावकों के आधार कार्ड की कॉपी (हस्ताक्षर समेत) और उनके फोन नंबर पहले दीजिए तभी फॉर्म के लिये ट्रेजरी चालान फॉर्म मिलेगा. जबकि ऐसा कोई प्रावधान चुनाव आयोग के नियमों में नहीं है. मैं माननीय चुनाव आयोग से प्रार्थना करता हूं कि वो वाराणसी जिला प्रशासन को उचित दिशानिर्देश देकर, इस देश के लोकतंत्र में हमारे विश्वास को मजबूती दें."
वाराणसी में नामांकन फॉर्म प्राप्त करने की प्रक्रिया इतनी जटिल कर दी गई है कि फॉर्म लेना बहुत ज़्यादा मुश्किल हो गया है, घंटों लाइन में लगने के बाद चुनाव कार्यालय से कहा गया कि आप दस प्रस्तावकों के आधार कार्ड की कॉपी (हस्ताक्षर समेत) और उनके फ़ोन नंबर पहले दीजिए तभी फॉर्म के लिये…
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 10, 2024
वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो गई है और नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई है. इस सीट पर पीएम मोदी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही वाराणसी लोकसभा सीट पर कांग्रेस-सपा की तरफ से अजय राय चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही बसपा ने इस सीट पर अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है. वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा.
'ऐसे बयान देकर क्यों कांग्रेस का...' नाना पटोले के बयान पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम
Source: IOCL





















