गुजरात से आकर सीमा हैदर पर किया जानलेवा हमला, दबाया गला, कहा- मुझ पर काला जादू किया
Seema Haider News: नोएडा स्थित रबूपुरा में रह रहीं सीमा हैदर पर जानलेवा हमला हुआ है. युवक गुजरात से दिल्ली आया और फिर रबूपुरा पहुंचा.

Seema Haider News: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा गांव में रह रहीं पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पर हमला हुआ है. यह हमला शनिवार 3 अप्रैल को हुआ. जानकारी के अनुसार युवक की पहचान गुजरात निवासी तेजस झानी के तौर पर हुई. झानी, गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले में रहते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झानी गुजरात से दिल्ली आया और फिर वहां से रबूपुरा पहुंचा.
जानकारी के अनुसार घटना 3 अप्रैल को शाम 7 बजे की है. एक युवक सीमा के घर में घुसा और उस पर हमला किया. युवक ने पहले घर के दरवाजे पर पैर मारे और फिर अंदर घुसते ही सीमा हैदर का गला दबाने लगा.
सीमा ने तत्काल शोर माचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को पीटा. उधर, सीमा ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. सीमा के फोन के बाद मौके पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे.
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया. एसीपी सार्थक सेंगर ने कहा कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. युवक के परिजनों को भी जानकारी दे दी है. सेंगर ने कहा कि झानी ने पूछताछ में बताया है कि सीमा ने उस पर काला जादू कर दिया है.
सीमा हैदर कब आई भारत?
बता दें सीमा हैदर, वर्ष 2023 में पाकिस्तान से वाया नेपाल भारत आईं थीं. उनका दावा था कि पबजी खेलते हुए उन्हें नोएडा निवासी सचिन से प्रेम हो गया. जिसके बाद वह नेपाल आईं और वहां सचिन से शादी की.
उनके वकील का दावा है कि सीमा हैदर ने हिन्दू धर्म अपना लिया है और वह सनातनी महिला हैं. बीते दिनों जब भारत ने पाकिस्तान से आए सभी लोगों के वीजा रद्द किए तब यह चर्चा होने लगी कि क्या सीमा भी वापस जाएंगी. इसको लेकर उनके वकील एपी सिंह ने बयान भी जारी किया कि उनका मामला एटीएस के पास है और सभी कागजात जमा हैं.
एपी सिंह ने यह भी कहा था कि भारत के राष्ट्रपति के समक्ष सीमा का मामला लंबित है और अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद वह नोएडा छोड़कर कहीं नहीं जातीं. जांच वगैरह के मामले में वह मौके पर वह प्रशासन का पूरा सहयोग भी करती हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















