सीमा हैदर ने धूमधाम से मनाया CM योगी का जन्मदिन, काटा केक और फोड़े गुब्बारे
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर देश-प्रदेश के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता भी धूमधाम से सीएम योगी का जन्मदिन मना रहे हैं.

Noida News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज गुरुवार (5 जून) को 53वां जन्मदिन हैं और इस मौके पर पूरे प्रदेश में लोग धूमधाम से सीएम योगी का जन्मदिन मना रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी सीएम योगी के जन्मदिन धूमधाम से मनाया और उन्होंने केक काटा व गुब्बारे फोड़े. सीएम योगी के जन्मदिन के मौके पर सीमा-सचिन के साथ उनके वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे.
सीमा और सचिन ने सीएम योगी के जन्मदिन पर कहा कि आज हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने गाय और बंदर को भी फल खिलाया. सीमा ने कहा कि रबूपुरा के हर एक व्यक्ति के मन और दिल में बसते हैं हमारे योगी आदित्यनाथ जी तो इसलिए सेलिब्रेशन तो बनता है. सीएम योगी की तस्वीर के आगे सजावट की गई और केक काटा गया और सभी ने एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशी जाहिर की.
इस मौके पर वकील एपी सिंह ने कहा कि सभी लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन दिव्यता के साथ भव्यता के साथ गौरव के साथ मनाया है. भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार ने इतना बड़ा कार्य किया कि जो सीमा पाकिस्तान में अपने पिता की मृत्यु के बाद अपने चार बच्चों को लेकर पति के तलाक के बाद जिस तरह से पाकिस्तान में एक अनाथ की जिंदगी जी रही थी और उस अनाथ को सहारा देने का काम भारत के एक युवक सचिन मीणा ने किया. आज इतने वर्षों के बाद यह करके भी दिखा दिया कि सचिन मीणा ने सीमा को दिल दिमाग से चाहा उनके बच्चों को अपनाया तो आज बच्चे भारत में यहां पढ़ भी रहे हैं और लिख भी रहे हैं.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सीमा और सचिन ने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति अपना समर्थन दिखाया हो. इससे पहले भी वे विभिन्न मौकों पर योगी सरकार के कार्यों की सराहना कर चुके हैं. अब सीएम योगी के जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























