संभल में BJP नेता की जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर लगाई सुई, पुलिस ने क्या बताया?
Sambhal Murder Case: संभल में बीजेपी नेता गुलफाम यादव दोपहर में घर में मौजूद थे, तभी 3 अज्ञात युवक उनसे मिलने पहुंचे और उनसे कुछ बातें की. इसके बाद उन्होंने जबरन उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन दे दिया.

Gulfam Yadav Murder Case: उत्तर प्रदेश के संभल में बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव (65) की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. आरोप है कि तीन अज्ञात लोग मोटर साइकिल पर आए और उन्हें इंजेक्शन लगाकर चले गए, जिसके बाद वो बुरी तरह तड़पने लगे. उनकी आवाज सुनकर परिजन आए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
ये मामला यूपी के संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दबथरा का है. जहां रहने वाले बीजेपी नेता गुलफाम यादव दोपहर 1:30 अपने घर में मौजूद थे, तभी तीन अज्ञात युवक उनसे मिलने पहुंचे और उनसे कुछ बातें की. इसके बाद उन्होंने जबरन उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन दे दिया. जिसके बाद वो घटनास्थल से फरार हो गए. इंजेक्शन लगने के बाद वो तड़पने लगे. उनके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और परिजन भी आ गए.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुलफाम को तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही बीजेपी नेता ने दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां एक शख्स को जबरन जहरीला इंजेक्शन लगा दिया गया. जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं कुछ पुलिस को तथ्य सुराग भी मिले है. जिन लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिसके जरिए उनकी मौत की वजह से जानने की कोशिश की जा रही है.
बीजेपी नेता गुलफाम यादव ने साल 2004 में हुए उपचुनाव में गुन्नौर से मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के विरोध में विधानसभा चुनाव लड़ा था. साल 2016 में वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर भी रहे थे जबकि उन्हें भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति समिति के सदस्य बनाया गया था.
Source: IOCL





















