सीएम योगी के मौलवी और कठमुल्ला वाले बयान पर सपा बोली- 'PM मोदी सितंबर में रिटायर होने वाले हैं, इसलिए...'
UP Vidhan Sabha 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान काफी चर्चा में रहा. अब उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने पहली प्रतिक्रिया दी है.

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को शुरू हुआ तो सीएम योगी आदित्यनाथ के तल्ख तेवर देखने को मिले. उनके बयान भी पूरे दिन सुर्खियों में बने रहे. खास तौर पर मौलवी और कठमुल्ला वाला बयान काफी चर्चा में रहा. अब सीएम योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है. सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी.
वीडियो शेयर करते हुए सपा नेता ने लिखा, 'लगातार ऐसी कड़ी विवादित आपत्तिजनक भाषा बोलकर प्रधानमंत्री की कुर्सी हथियाना चाहते हैं. RSS के मुताबिक PM मोदी जी सितम्बर 2025 में रिटायर होने वाले हैं उसे देखते हुए बीजेपी नेताओं में होड़ मची हुई है कि कौन देश मुसलमानों को सबसे ज्यादा प्रताड़ित और अपमानित करता है.'
लगातार ऐसी कड़ी विवादित आपत्तिजनक भाषा बोलकर प्रधानमंत्री की कुर्सी हथियाना चाहते हैं।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 18, 2025
RSS के मुताबिक PM मोदी जी सितम्बर 2025 में रिटायर होने वाले हैं उसे देखते हुए बीजेपी नेताओं में होड़ मची हुई है कि कौन देश मुसलमानों को सबसे ज्यादा प्रताड़ित और अपमानित करता है।
ये मौलवी… pic.twitter.com/Nn2OJVItTT
सपा नेता आईपी सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में आगे लिखा, 'ये मौलवी बनाना चाहते हैं, कठमुल्ला बनाना चाहते हैं. यह देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के मुखिया की भाषा है.' सीएम योगी ने कहा, 'समाजवादियों का चरित्र दोहरा हो चुका है, ये अपने बच्चों को पढ़ाएंगे इंग्लिश स्कूल में और दूसरों के बच्चों के लिए कहेंगे उर्दू पढ़ाओ. उसको मौलवी बनाना चाहते हैं, ‘कठमुल्लापन’ की ओर देश को ले जाना चाहते हैं, ये नहीं चल सकता है.'
Bomb Threat: बलिया रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना, मचा हड़कंप
उन्होंने आरोप लगाया कि सपा देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहती है, जो कतई स्वीकार्य नहीं होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोलियों, भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी, को विधानसभा की कार्यवाही में स्थान देने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इन बोलियों को हिंदी की उपभाषाएं मानते हुए सरकार इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























