UP Politics: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों पर नहीं चला बुलडोजर
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने बुलडोजर एक्शन को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है.

UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों से योगी सरकार में बुलडोजर (Bulldozer) एक्शन काफी चर्चा में रहा, इसको लेकर अब संभल में सपा सांसद ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश के कानून में बुजडोजर का कोई जिक्र नहीं है. बुलडोजर का इस्तेमाल सिर्फ मुसलमानों को डराने धमकाने के लिए किया जा रहा है.
क्या बोले सपा सांसद
सपा सांसद ने कहा है कि मुसलमानों के बड़े-बड़े मकानों पर बुलडोजर चला दिया गया और मुसलमानों को गोलियों का निशाना बनाया गया. हमारे नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों पर न बुलडोजर चला, न कोई कार्रवाई की गई. इससे सरकार की दोहरी पॉलिसी और दोहरी मानसिकता का पता चलता है.
सांसद डॉ बर्क ने सवाल किया कि क्या हमारे मुख्यमंत्री योगी बुलडोजर का इस्तेमाल सब पर करेंगे. हुकूमत आप चला रहे हैं तो क्यों लोगों को धोखा दे रहे हो. उन्होंने कहा कि सभी इंसानों के साथ बराबरी का सलूक करो. मुसलमानों के साथ इतना ज़ुल्म हुआ है कि उनके नबी की शान में गुश्ताकी कई गयी.
नुपूर शर्मा पर कही ये बात
डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि आपने उसे गिरफ्तार नहीं किया, जिसकी वजह से ये सब हुआ. उसके मकान पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया गया. जिससे पूरी दुनिया हिल गई. इतने बड़े मुजरिम के खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई करने को तैयार क्यों नहीं हुई.
बता दें कि सपा सांसद ने बिना नाम लिए पूर्व बीजेपी प्रवक्ता रहीं नुपूर शर्मा के बयान पर निशाना साधा और उन्होंने बीजेपी सरकार द्वारा उनपर कार्रवाई नहीं करने पर सवाल खड़े किए.
ये भी पढ़ें-
UP Weather Forecast Today: यूपी में मौसम होने लगा साफ, जानें- कब तक मानसून के पहुंचने का है अनुमान
Source: IOCL





















