संभल हिंसा की रिपोर्ट पर समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया, बीजेपी को बताया हिंदुओं के पलायन का जिम्मेदार
Sambhal Violence Report: सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि बीजेपी की सरकार चाहती है कि जैसे संभल में दंगा और हिंसा हुआ वैसे ही पूरे प्रदेश के हर जिले और हर शहर में दंगा और हिंसा हो.

संभल हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने आज गुरुवार (28 अगस्त 2025) को अपनी जांच रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है. 450 पेज की इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसमें बताया गया है कि साल 1947 में संभल नगर पालिका क्षेत्र में हिंदू 45% और मुस्लिम 55% थे, अब हिंदू घटकर सिर्फ 15% रह गए हैं और मुस्लिम आबादी 85% तक पहुंच गई है. अब इस रिपोर्ट को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई हैं.
समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, "संभल में पिछले 9 साल से जो हिंदू पलायन किए हैं इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. 9 साल से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और बीजेपी की सरकार लगातार पूरे प्रदेश में तनाव, हिंसा और नफरत फैलाने की दोषी और जिम्मेदार है. बीजेपी की सरकार चाहती है कि जैसे संभल में दंगा और हिंसा हुआ वैसे ही पूरे प्रदेश के हर जिले और हर शहर में दंगा और हिंसा हो. बीजेपी चाहती है कि प्रदेश का हर हिस्सा संभल बन जाए."
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने इस रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए वसीम बरेलवी की दो पक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि फैसला लिखा रखा है पहले से खिलाफ, तो आप क्या खाक सफाई देंगे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में एक गोपनीय रिपोर्ट माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपी गई, उस गोपनीय रिपोर्ट में क्या लिखा गया है कि ये उस कमेटी के हेड मीडिया के सामने चर्चा करते लेकिन वो रिपोर्ट गोपनीय है. सूचना विभाग बताता है क्या चलाना और क्या नहीं चलाना है लेकिन वो गोपनीय रिपोर्ट है. ऐसी गोपनीय रिपोर्ट के बारे में जनता जानती है कि ऐसी रिपोर्ट सिर्फ मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी लाती है. बीजेपी का कोई भी हथकंडा अभी पीडीए के सामने नहीं चलने वाला है.
Source: IOCL






















