'अंग्रेजों की तरह मुसलमानों के सीने पर गोली चला रही बीजेपी', वक्फ बिल पर बोले अखिलेश के विधायक
Waqf Amendment Bill: मेरठ से सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी ने कहा कि उद्योगपति सरकार चला रहें हैं, ये तो मोहरा और कठपुतली हैं और इनकी नीयत खराब है.

Haji Rafiq Ansari on Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 आज बुधवार (2 अप्रैल) को संसद में पेश किया गया. संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया. अब वक्फ बिल को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है और पक्ष व विपक्ष के नेताओं की इस पर प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. वक्फ बिल को लेकर मेरठ से समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी रफीक अंसारी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
वक्फ बिल पर मेरठ से सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी ने कहा कि बीजेपी अंग्रेजों की तरह मुसलमानों के सीने पर गोली चला रही है. बीजेपी मुसलमान के अधिकार और धर्म पर कब्जा कर रही है. बीजेपी को इस बिल से नुकसान होगा और बीजेपी को 6 प्रतिशत माइनोरिटी का वोट मिलना अब बंद हो जाएगा बंद.
सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी ने कहा कि उद्योगपति सरकार चला रहें हैं, ये तो मोहरा और कठपुतली हैं और इनकी नीयत खराब है. वक्फ के अपने सदस्य बना लिए और हमारी जमीन हड़पकर अपने दोस्तों को बीजेपी देगी, हमें किसी कीमत पर मंजूर नहीं है.
सपा सांसद डिंपल यादव ने भी दी प्रतिक्रिया
इससे पहले समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा, "सत्ता पक्ष इस बिल को लाकर हमारे मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है. आम जनता को इस बिल से कुछ हासिल नहीं होने वाला है. वक्फ की जमीनों को लेकर यह साजिश रची जा रही है. इसमें गरीबों को कुछ नहीं मिलेगा. सत्ता पक्ष उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह बिल ला रहा है."
सौगात ए मोदी में शिक्षा दे दीजिए- इमरान मसूद
वहीं लोकसभा में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ संशोधन विधेयक पर बोलते हुए कहा कि हमें सौगात ए मोदी में ईद की सेवइयां नहीं चाहिए, हमें सौगात ए मोदी में शिक्षा, रोजगार और मोहब्बत दे दीजिए, ये जो गोलियां छाती पर लगती हैं ये मारना बंद करा दीजिए.
'बड़े-बड़े धन्नासेठों ने कब्जा कर रखा है', वक्फ बिल को मिला पसमांदा मुसलमान समाज का समर्थन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























