प्रयागराज महाकुंभ: भगदड़ की घटना पर सपा नेता ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'इस घटना से सबक ले सरकार'
UP News: प्रयागराज में मौनी अमवस्या को लेकर मची भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी से चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने एनडीए सरकार पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने इसे बेहद दुखद घटना बताया है.

Virendra Singh on Maha Kumbh stampede: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना को लेकर विपक्षी दलों का प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला जारी है. इसी बीच एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी से चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने NDA सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि लगातार मुख्यमंत्री के समीक्षा बैठक और निरीक्षण के बाद भी इस प्रकार की घटना बहुत दुखद है. इस घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई, उनको हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है. हम प्रयागराज के अपने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहेंगे कि आप श्रद्धालुओं की हर संभव मदद और व्यवस्था के लिए पूरी तरह तत्पर रहे.
प्रयागराज में हुई भगदड़ की घटना को लेकर एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि, जब रील से रैला बुलाने की कोशिश की जाएगी तो घटना होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. प्रयागराज में हुई भगदड़ की घटना से मन काफी दुखी है और जिन लोगों की भी मृत्यु हुई है उनकों हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है. प्रशासन निश्चित ही आंकड़ा लगाने में चूक गया.
अतिरिक्त पुलिस बल की होनी चाहिए तैनाती
आज आरोप प्रत्यारोप का वक्त नहीं है लेकिन बार-बार मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बावजूद आखिर निरीक्षण का विषय क्या था. जो अधिकारी मेला स्थल पर लगाए गए थे वह इसके काबिल थे कि नहीं, सवाल उठेगा लेकिन आज सवाल उठाने का नहीं सहायता करने का दिन है और हम पूरी तरह से श्रद्धालुओं की मदद के लिए तत्पर हैं .
प्रयागराज से लेकर वाराणसी के जिला प्रशासन से वीरेंद्र सिंह ने अपील करते हुए कहा कि, किसी भी ऐसे आयोजन के लिए आप अतिरिक्त पुलिस बल की मदद लीजिए. अगर कुछ ही घंटे में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से चार बार बात की है तो निश्चित ही यह घटना बहुत गंभीर है और इस घटना से सबक लेना चाहिए. भीड़ नियंत्रित करने का काम करना चाहिए, जिससे प्रयागराज की घटना कहीं और दोबारा ना हो सके. काशी में जारी पलट प्रवाह के दौरान भी वाराणसी जिला प्रशासन को अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-भगदड़ के बाद किए गए 5 बड़े बदलाव, VVIP पास रद्द, गाड़ियों की एंट्री पर भी रोक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























