यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आरोपों पर बिफरी सपा, बोली- अपना जिला तीन बार हार गए...
BJP नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. अब इन आरोपों पर सपा ने प्रतिक्रिया दी है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का जिक्र कर मंगलवार को कई गंभीर आरोप लगाए. अब सपा नेता आईपी सिंह ने इस पर पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सपा का नाम लकेर कई आरोप लगाए.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर केशव ने लिखा- सपाई 2027 यूपी में गुंडों अपराधियों दंगाइयों बलात्कारियों भू माफ़ियाओं,शराब माफ़ियाओं,नक़ल माफ़ियाओं,भर्ती माफ़ियाओं के बल पर सरकार बनाने को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हैं परंतु 2047 तक देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और रहेगी. सुशासन सदैव कुशासन कभी नहीं. 2027 में 2017 दोहरायेंगे. सपा को समाप्त वादी पार्टी बनायेंगे. गुंडागर्दी अपराध के गर्त में जाने से यूपी को बचायेंगे.
'बीजेपी सदस्यता अभियान' में कई MP-MLA नहीं जोड़ पाए 500 सदस्य, पोल खुलने के डर से बैठक से खिसके
अपना खुद का परिचय देते भूमाफिया केशव प्रसाद मौर्या।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) October 1, 2024
PWD को लूटकर 18 कामधेनु ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक बन गये।
ED CBI से कालेधन की जांच होनी चाहिए।
4 जून तक 80/80 सीटें जितने का दावा कर रहे थे।
अपना जिला तीसरी बार हार गये। https://t.co/2gOnozPQFI
केशव के इस सोशल पोस्ट पर सपा नेता आईपी सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने लिखा- अपना खुद का परिचय देते भूमाफिया केशव प्रसाद मौर्या. PWD को लूटकर 18 कामधेनु ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक बन गये. ED CBI से कालेधन की जांच होनी चाहिए. 4 जून तक 80/80 सीटें जितने का दावा कर रहे थे. अपना जिला तीसरी बार हार गये.
बता दें केशव प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों अखिलेश यादव को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दरबारी भी बताया था. केशव ने लिखा था कि सपा मुखिया अखिलेश यादव आप कांग्रेस के मोहरा और राहुल गांधी के दरबारी बनने के बाद से भाषा की मर्यादा भूल गए हैं और आपके बयानबाज़ी से केवल संपूर्ण संत समाज का ही नहीं प्रदेश की 25 करोड़ जनता का भी अपमान हो रहा है. ऐसे बयान के लिए आप सार्वजनिक रूप से क्षमा माँगें. आपकी भाषा ही सपा को समाप्त वादी पार्टी बनायेगी.