अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को क्यों कहा 'मृत', बोले- 'जो लोग इस दुनिया में नहीं हैं यानी...'
Milkipur By Election 2025: अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग को मृत कहने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सपा चीफ ने आयोग को मरा हुआ कहने के पीछे वजह बताई है.

Milkipur By-Election 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारत निर्वाचन आयोग को मरा हुआ कहा था. इतना ही नहीं इसके बाद अखिलेश यादव ने सांसदों संग एक फोटो जारी की जिस पर सफेद कपड़े पर चुनाव आयोग लिखा था. सपा चीफ ने अब ऐसा कहने के पीछे की वजह बताई है.
कन्नौज सांसद ने कहा कि मैंने चुनाव आयोग को इसलिए मृत कहा क्योंकि मिल्कीपुर में जो लोग इस दुनिया में नहीं है यानी मर चुके है उनके वोट डलवाए गए. आखिर ये कैसे हो सकता है. क्या चुनाव आयोग ने इसको लेकर किसी अधिकारी पर कोई कार्रवाई की? बीएलओ कौन पोस्ट होगा कौन अधिकारी कहा तैनात होगा ये भी तय किया गया था. सब पहले से प्लान था. इसीलिए मैं चुनाव आयोग को मृत कह रहा हूं.
एग्जिट पोल पर क्या बोले
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल के आंकड़ों पर अखिलेश यादव ने कहा, "कई बार एग्जिट पोल के अनुमान ठीक नहीं निकलते हैं. दिल्ली में जो मतदान हुआ है उसकी पूरी सच्चाई आपको कल (8 फरवरी) पता चल जाएगी कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी और किसकी सरकार जाएगी."
सबसे खास बयान सपा प्रमुख ने इंडिया गठबंधन और उसके भविष्य को लेकर दिया. जब उनके इंडिया गठबंधन से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया, 'यह हमारे अंदर का मामला है. इसको लेकर के कोई बड़ा सवाल मत पूछना. यह हम सुलझा लेंगे.'
बता दें कि बीते लंबे वक्त से इंडिया गठबंधन में खटपट की खबरें आ रही थीं. पहले महाराष्ट्र में सपा ने महा विकास अघाडी से दूरी बनाई. इसके बाद संसद में कांग्रेस और सपा के बीच खटपट नजर आई. बीते यूपी उपचुनाव के दौरान भी सपा और कांग्रेस के नेता एक मंच पर कभी नजर नहीं आए. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन के तमाम दलों में बिखराव देखने को मिला.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















