RSS दफ्तर को उड़ाने की धमकी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, सपा पर भी लगाया ये आरोप
राजधानी लखनऊ में आरएसएस दफ्तरों को उड़ाने की धमकी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य की सरकार ऐसे लोगों से निपटने में सक्षम है.

UP News: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय (RSS Office) को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि राज्य का मौहाल खराब करने की कोशिश कर रहे ऐसे लोगों से निपटने में हमारी सरकार सक्षम है. उन्होंने इसके साथ ही सपा (SP) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी और इस पार्टी के बीच पुराना रिश्ता है. सपा सरकार में अपराधियों से मुकदमा हटाने की कोशिश की गई थी जिसपर न्यायालय ने रोक लगाई थी.
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा, 'ऐसी घटनाओं के पीछे जो भी लोग हैं उनके खिलाफ जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी कार्यालय या प्रतिष्ठान को असुरक्षित करने की कोशिश कर रहे लोग अपनी मानसिकता बदल लें. जो लोग ऐसे कार्य करके प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, सरकार उनसे निपटने में सक्षम है. उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.'
बता दें कि आरएसएस से जुड़े सुल्तानपुर के प्रोफेसर डॉ. नीलकंठ मणि को 5 जून की रात को वॉट्सऐप के जरिए अलग-अलग भाषाओं में मेसेज भेजे गए थे और संघ के कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी. मेसेज में उत्तर प्रदेश के अलावा कर्नाटक के चार स्थानों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. वहीं, लखनऊ के अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय के एक कर्मचारी राहुल ने बताया कि संघ को सीधे तौर पर किसी तरीके की धमकी नहीं मिली है लेकिन प्रोफेसर नीलकंठ के फोन पर मेसेज आया था जिसके बाद से यहां पर लगातार पुलिस का आना-जाना लगा हुआ है.
Basti News: बिजली बकाएदारों के लिए विभाग ने शुरू की यह खास योजना, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
राहुल ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने किसी भी तरह की दिक्कत होने पर फोन करने को कहा है. उधर, नीलकंठ ने लखनऊ के मनावर थाने में मामला दर्ज कराया है. हालांकि प्रोफेसर नीलकंठ खुद किसी भी तरीके का बयान देने से बच रहे हैं. वहीं, आरएसएस कार्यालय की पुलिस लगातार निगरानी कर रही है जबकि साइबर सेल, क्राइम टीम और थाने की टीम मामले पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL





















