जनता फ्लैट की छत गिरी, प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया मौका मुआयना
नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ महाप्रबंधक विजय रावल ने बताया कि सेक्टर-31 में 128 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स का निर्माण 1980 के दशक में किया गया था.

नोएडा सेक्टर-31 स्थित नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए गए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए बने जनता फ्लैट्स की स्थिति अब खतरनाक होती जा रही है. रविवार देर रात इन फ्लैट्स में से एक की छत अचानक भरभराकर गिर गई. गनीमत यह रही कि हादसे के समय परिवार घर पर मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था. इस घटना ने पूरे सेक्टर में रहने वाले निवासियों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ये फ्लैट्स करीब 38 वर्ष पहले प्राधिकरण ने बनाकर लोगों को आवंटित किए थे. इतने वर्षों से उचित मरम्मत और रखरखाव न होने की वजह से इमारतें जर्जर हालत में पहुंच चुकी हैं. निवासियों ने बताया कि वे हर समय असुरक्षा के साए में जी रहे हैं और डर के कारण अपने ही घरों में चैन से नहीं रह पा रहे.
घटना की गंभीरता को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ महाप्रबंधक विजय रावल के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने मौके का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में महाप्रबंधक (सिविल) एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक (नियोजन) मीना भार्गव, उप महाप्रबंधक (सिविल) और वरिष्ठ प्रबंधक सर्किल-दो शामिल रहे. टीम ने छत गिरने के कारणों की पड़ताल की और पाया कि छत के ऊपर तीन बड़े पानी के टैंक रखे हुए थे. लंबे समय से अनुरक्षण न होने के कारण छत की रीइन्फोर्समेंट कमजोर हो चुकी थी और पानी के रिसाव से उसमें जंग लग गई थी. पानी की टंकियों के दबाव के कारण छत आखिरकार गिर पड़ी.
Noida आरटीओ दफ्तर के खिलाफ हल्ला बोल,भ्रष्टाचार खत्म करने की उठी मांग
नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ महाप्रबंधक विजय रावल ने बताया कि सेक्टर-31 में 128 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स का निर्माण 1980 के दशक में किया गया था. समय के साथ कई निवासियों ने मान्य नक्शे के विपरीत अतिरिक्त निर्माण कर मूल ढांचे में बदलाव कर दिया, जिससे इमारतों की स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि जिन मकानों की हालत जर्जर है, उनके आवंटियों को सुझाव दिया गया है कि वे सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो जाएं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















