'धोखे, मक्कारी और आतंकवाद को...', RLD नेता मलूक नागर ने पाकिस्तान और कांग्रेस पर साधा निशाना
UP News: पूर्व सांसद मलूक नागर ने कहा फिरोज खान जैसे फिल्मी सितारे हों या राजनीतिक नेता, सभी ने कहा कि भारत में मुसलमान सुरक्षित हैं. पाकिस्तान को अपना दोगलापन बंद कर अपने देश को संभालना चाहिए.

Lucknow News: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) नेता और पूर्व सांसद मलूक नागर ने आईएएनएस से बातचीत में पाकिस्तान और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पाकिस्तान पर दोगलापन, चालाकी और आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया. साथ ही कांग्रेस के नेतृत्व और कार्यशैली पर भी सवाल उठाए.
मलूक नागर ने कहा कि 1947 से लेकर 2025 तक पाकिस्तान का दोगलापन बार-बार सामने आया है. पाकिस्तान समझौतों का पालन नहीं करता और उसकी कार्रवाइयां हमेशा धोखे, मक्कारी और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली रही हैं. पाकिस्तान की मिट्टी में ही कुछ ऐसा है, जहां की सोच खून खराबा, लड़ाई और धोखाधड़ी पर टिकी है. पाकिस्तान ने भारत की सेना पर हमले किए, लेकिन भारतीय सांसदों ने विश्व मंच पर इसके दोगले चरित्र को बेनकाब किया.
उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने भारत पर मुसलमानों को आतंकवादी कहने का आरोप लगाया था. नागर ने कहा कि भारत में मुसलमानों को जितनी सुरक्षा और सम्मान मिलता है, उतना पाकिस्तान में नहीं मिलता. उन्होंने सोफिया कुरैशी, ओवैसी और सलमान खुर्शीद जैसे नेताओं का उदाहरण दिया, जिन्होंने भारत के लिए वैश्विक मंच पर योगदान दिया और सम्मान हासिल किया.
कांग्रेस पार्टी की नेतृत्व और विपक्ष की भूमिका पर मलूक नागर ने की टिप्पणी
नागर ने कहा, "फिरोज खान जैसे फिल्मी सितारे हों या राजनीतिक नेता, सभी ने कहा कि भारत में मुसलमान सुरक्षित हैं. पाकिस्तान को अपना दोगलापन बंद कर अपने देश को संभालना चाहिए." इसके साथ ही, मलूक नागर ने कांग्रेस पार्टी की नेतृत्व और विपक्ष की भूमिका पर भी तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में रहकर सरकार के हर कदम की आलोचना करती है, भले ही वह देशहित में हो. विपक्ष का मतलब यह नहीं कि हर बात का विरोध करो. देश की भलाई और तरक्की के लिए कुछ मुद्दों पर चुप रहना या समर्थन करना चाहिए.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के सवाल अक्सर पाकिस्तान के सवालों से मेल खाते हैं, जिससे पाकिस्तानी मीडिया में भारत के खिलाफ सुर्खियां बनती हैं. उन्होंने कहा, "ऐसे सवालों से लगता है जैसे कोई पाकिस्तानी बोल रहा हो. ये सवाल देश के खिलाफ जाते हैं. जनता सब देख रही है और अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो कांग्रेस की स्थिति और खराब होगी."
मलूक नागर ने कांग्रेस सरकारों की कार्यशैली पर सवाल उठाए
नागर ने कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस सरकारों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि तेलंगाना में अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई, जबकि कर्नाटक में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां प्रशासन की लापरवाही से लोगों की जान गई.
एसआईटी गठित करो, न्यायिक जांच कराओ- मलूक नागर
उन्होंने कहा, "कर्नाटक में मुख्यमंत्री लाखों लोगों के बीच फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन बाद में लापरवाही को 'ऐसी घटनाएं होती रहती हैं' कहकर टाल दिया जाता है." उन्होंने सुझाव दिया कि दोनों राज्यों में ऐसी घटनाओं की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "एसआईटी गठित करो, न्यायिक जांच कराओ, दोषियों की जिम्मेदारी तय करो, एफआईआर दर्ज करो और उन्हें जेल भेजो. इससे कांग्रेस के दोहरे रवैये का पता चलेगा." उन्होंने कांग्रेस में आंतरिक मतभेदों का भी जिक्र किया और राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के विवाद की तरह कर्नाटक में भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच तनाव की ओर इशारा किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















