सीएम योगी की गोरखपुर को सौगात, कल्याण मंडपम का किया लोकार्पण
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आम जनता के लिए कल्याण मंडपम का लोकार्पण किया है जिसमें कम पैसों में अब गरीब के बच्चे के शादी आसानी से हो सकेगी.

Gorakhpur News: गोरखपुर के सूर्यकुंड में शुक्रवार 6 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम की ओर से 4.52 करोड़ रुपए की लागत से बनें कल्याण मंडपम का लोकार्पण कर उसे गोरखपुर की जनता को समर्पित किया. उन्होंने सांसद रविकिशन की चुटकी लेते हुए कहा कि रवि किशन जी के पास पैसा है, तो वह 12-15 लाख खर्च कर सकते हैं, लेकिन जिस गरीब के पास पैसा नहीं है, उसको सरकार भी सपोर्ट करती है.
सीएम योगी ने कहा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक लाख रुपए हम भी देते हैं. इसके साथ-साथ अगर कोई अलग से मांगलिक कार्यक्रम करना चाहता है, तो उसको अब 11,000 में या 25,000 में इतना बड़ा कल्याण मंडपम मिल जाए तो अपने सभी मित्रों और रिश्तेदारों के साथ एक अच्छा कार्यक्रम बना सकते हैं.
कल्याण मंडपम के लोकार्पण में क्या बोले सीएम योगी?
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज गोरखपुर में कल्याण मंडपम के लोकार्पण के कार्यक्रम में आकर उन्हें बहुत आनंद की अनुभूति हो रही है. इस दौरान उन्होंने नगर निगम कार्यकारिणी को बधाई और सभी को शुभकामनाएं दी है. सीएम योगी ने कहा किसी भी सभ्य समाज के लिए उसके जरूरत के अनुरूप आवश्यक संसाधन और सुविधाएं जुटाना किसी भी लोकप्रिय सरकार का कार्य होना चाहिए. कल्याण मंडपम के लिए मुख्यमंत्री ने नगर निगम की सराहना की और कहा ये कल्याण मंडपम उत्तर प्रदेश के हर जिले में बनेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे अच्छा लगा कि गोरखपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगर निगम है, जिसने यह पहल शुरू की है और आज गोरखपुर नगर निगम में यह सातवां कल्याण मंडपम बन रहा है, जिसमें से एक का पहले लोकार्पण हो गया और दूसरे का लोकार्पण हो रहा है जिसमें से पांच अभी निर्माणाधीन है. सीएम योगी ने बताया उन्होंने अपने विधायक निधि का सारा पैसा इसी प्रकार के कल्याण मंडपम बनाने के लिए दे दिया है.
इन पांच जगहों पर बन रहे हैं कल्याण मंडपम
महानगर के अंदर बिछिया में एक बन रहा है. एक राप्ती नगर में बन रहा है. कोई अलग-अलग जगह पर उनके निर्माण का कार्यक्रम मानबेला, मोहरीपुर नकहां, राप्तीनगर यह पांच स्थानों पर यह कार्य हम लोग कर रहे हैं. ये वातानुकूलित कल्याण मंडपम हर वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा. महानगर के अंदर किसी भी मोहल्ले में गरीब हो या अमीर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम करना हो, इसमें लगभग ढाई सौ से 300 लोगों के बैठने के लिए सभागार है, जिसमें किचन और ऊपर भी एक सभागार है.
पार्किंग को लेकर सीएम योगी ने ली रवि किशन की चुटकी
इसी बीच सीएम योगी ने रवि किशन की मजाकिया अंदाज में चुटकी भी ली और कहा कभी आप लोगों को खिलाने के लिए इन्होंने अपने घर के पास जगह नहीं छोड़ी है, लेकिन हम लोगों ने कल्याण मंडपम में यह पूरी व्यवस्था दी है कि वहां पर जो भी आएगा, उसका स्वागत सत्कार किया जाएगा. इसी के साथ लोगों को खाना खिलाने की व्यवस्था मिले और साथ ही आसानी से सभी के लिए कार्यक्रम में पार्किंग की व्यवस्था हो जिससे आप अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा कर सकते हैं.
Source: IOCL





















