डेटिंग के बाद शादी करने जा रहे हैं ऋचा चड्ढा और अली फज़ल, तारीख आई सामने
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा अपने बॉयफ्रेंड अली फजल के साथ काफी समय से डेट कर रही हैं। अब दोनों की शादी की तारीख तय हो गई हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा और एक्टर अली फजल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस लंबे रिलेशनशिप के बाद अब दोनों शादी करने जा रहे हैं। उनकी शादी की तारीख तय हो गई हैं। इन दोनों ने फिल्म फुकरे में साथ काम किया था और तभी से ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं।
View this post on Instagram️ . . . #RichaTravels #BeachBum #BeachBae #travelgram #RichaChadha #VacayMode
उनके इस रिलेशनशिप को पांच साल पूरे हो गए हैं और अब वो अपने रिश्ते को एक पायदान आगे बढ़ाने जा रहे हैं। अली फजल और ऋचा चड्ढा का रिश्ता शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। बता दें कि फिल्म 'फुकरे' के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई, फिर प्यार और अब उनकी ये मोहब्बत शादी के मुकाम पर पहुंचने जा रही है।
View this post on Instagram
सूत्रों के अनुसार, दोनों स्टार अब अपने रिलेशनशिप को अगले पड़ाव में ले जाना चाहते है। इस कपल के नजदीकी ने इस बात का खुलासा किया है कि ये कपल इसी साल मानसून यानी जून-जुलाई में शादी करने का मन बना रहे हैं। जिसकी तैयारी जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी है।
ऋचा चड्ढा और अली फजल के परिवार वाले दिल्ली और लखनऊ के रहने वाले हैं। जिसके चलते दोनों सितारों द्वारा शादी के बाद तीन रिसेप्शन देने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में रिचा ने कहा था, 'वो फिलहाल खुश है उन्हें शादी के लिए सही समय का इंतजार करने में कोई दिक्कत नहीं है।
रिचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' में नजर आ चुकी हैं। अब वो सुभाष कपूर की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में नजर आने वाली है। वहीं, अली फजल की बात करें तो वह हॉलीवुड फिल्म 'Death On The Nile' में नजर आने वाले हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























