जानें, क्या कह दिया शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी के लिए
शाहरुख की वाइफ गौरी हाल ही में एक फैशन मैगजीन के कवर पर नजर आईं और इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके खूबसूरत घर के अंदर क्या होता है

शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान बी-टाउन के एक परफेक्ट कपल जाने जाते है। वो बॉलीवुड के सबसे फैमस कपल में से एक हैं और वहीं उनकी लव स्टोरी भी काखी इंटरेस्टिंग हैं। बी-टाउन का ये ही कपल अपने लाखों प्रशंसकों को प्रेरित करता है और वो एक आदर्श दंपति हैं जिनके लिए कोई भी सपना देख सकता है। इसके अलावा शाहरुख खान और गौरी खान पिछले कई सालों से एक दूसरे के लिए लोयल भी है। शाहरुख खान एक आदर्श पति हैं जो अपनी प्यारी पत्नी की तारीफ करने और उनके काम की सराहना करने का मौका नहीं छोड़ते। वहीं शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है।

शाहरुख की वाइफ गौरी हाल ही में एक फैशन मैगजीन के कवर पर नजर आईं और इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके खूबसूरत घर के अंदर क्या होता है और यहां तक कि अपने प्रशंसकों को भी इसके बारे में बताया। एसआरके एक बिंदास पति की तरह अपनी भावनाओं को वापस नहीं रख सकता है और अपनी प्यारी पत्नी के लिए कुछ विशेष शब्द शेयर किए है। एसआरके ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है की जिसमें वो बिल्कुल अलगर लग रही है और इस फोटो के साथ कैप्शन दिया की, सुंदर घरों को सुंदर निर्माताओं द्वारा बनाया गया है। बॉस! "
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























