Raebareli: नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका टीम पर हमला, बुलानी पड़ गई पुलिस
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अतिक्रमण हटाने गई नगरपालिका की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. उनके हमले के कारण अधिशासी अधिकारी को पुलिस बुलानी पड़ी.

UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) नालियों पर अवैध अतिक्रमण को हटाने नगरपालिका (Municipality) की टीम जैसे ही पहुंची दबंगों ने उनके साथ हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी. इसकी सूचना अधिशाषी अधिकारी डॉ. आशीष सिंह को दी गई तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही. यह नगर कोतवाली क्षेत्र के किला बाजार (Kila Bazar) का मामला बताया जा रहा है.
नोटिस के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण
सदर कोतवाली क्षेत्र के किला बाजार क्षेत्र में बरसात के कारण पानी का सही तरीके से निकास नहीं हो पा रहा था, जिसको देखते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. आशीष कुमार सिंह ने टीम भेजकर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजा और मुनादी करवाया. नोटिस के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तब उसे हटवाने जेसीबी के साथ टीम के कर्मचारी पहुंच गए, लेकिन वहां दबंगों ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट की सूचना कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी को दी जो कि पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. अतिक्रमण के कारण नाले सफाई नहीं हो पाती है और निकास में दिक्कत आती है और जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है. नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि नालियों पर अतिक्रमण कर रहे लोगों को इससे पहले भी नोटिस भेजी जा चुकी है. आज नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा वहां पर अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया तो उनके साथ उपद्रवियों ने मारपीट और हाथापाई की है, जिनको चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अतिक्रमण करने वालों को हटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
Noida Twin Tower: नक्शे की मंजूरी के बिना ही बनने लगे थे ट्विन टावर, SIT की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























