Prayagraj News: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में थम नहीं रहा बवाल, अब हॉस्टल में छात्र ने की आत्महत्या
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (University of Allahabad) के ताराचंद हॉस्टल (Tarachand Hostel) एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि उसके कमरे से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

UP News: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (University of Allahabad) इन दिनों काफी चर्चा में है. यहां चार गुना फीस बढ़ाने के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं अब दूसरी ओर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के एक कमरे में छात्र ने आत्महत्या कर ली है. ये मामला यूनिवर्सिटी के ताराचंद हॉस्टल (Tarachand Hostel) का है. हॉस्टल के कमरा नंबर 208 में आशुतोष तिवारी नाम के छात्र ने आत्महत्या की है.
दरअसल, ये पूरी घटना मंगलवार की है. यूनिवर्सिटी के ताराचंद हॉस्टल छात्र का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. हॉस्टल से जिस छात्र का शव मिला है वो कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज में पीजी का छात्र था. कुलभास्कर आश्रम डिग्री कालेज रज्जू भैया स्टेट युनिवर्सिटी से संबद्ध है. मृतक छात्र अपने दोस्तर तुषार सरोज के कमरे में रहता था.
जांच में जुटी पुलिस
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र की आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर कर्नलगंज थाना पुलिस और फील्ड यूनिट पहुंच गई. हालांकि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. लेकिन पुलिस के ओर से मिली जानकारी के अनुसार छात्र ने फंदे पर लटककर आत्महत्या की है. पुलिस और फील्ड यूनिट मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
वहीं छात्र के आत्महत्या करने की खबर से यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर के बाद हास्टल में सौकड़ों छात्रों का जमावड़ा लग गया. वहीं पुलिस ने भी छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है. बता दें कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में चार गुना फीस में बढ़ोतरी हुई है. इसको लेकर बीते 15 दिनों से छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान दो छात्रों ने अब तक आत्महत्या का प्रयास किया था. हालांकि छात्र के आत्महत्या करने से पहले कोई बड़ी दुर्घटना अब तक नहीं घटी थी.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















