Prayagraj: वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन संगम नगरी की सड़कों पर सन्नाटा, पुलिस की सख्ती का दिखा असर
यूपी के प्रयागराज में वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन सड़कें सूनी रही. संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन इसे सख्ती लागू करवा रही है. जगह चेकिंग अभियान चलाये जा हे हैं.

प्रयागराज: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सूबे की योगी सरकार ने 2 दिनों का वीकेंड लॉक डाउन का ऐलान किया है. ऐसे में संगम नगरी प्रयागराज में पहले दिन वीकेंड कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. शहर की ज्यादातर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जगह जगह पर पुलिस बैरिकेटिंग लगाकर लोगों को रोककर चेकिंग कर रही है. जो आवश्यक सेवाओं से नहीं जुड़े हैं ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस चालान की कार्रवाई भी कर रही है.
तेजी से फैला कोरोना संक्रमण
साथ ही उन्हें हिदायत भी दे रहे हैं कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए. कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोकथाम में पुलिस और प्रशासन का सहयोग किया जाए, जिसमें सभी लोगों का हित है. प्रयागराज की अगर बात करें तो यहां पर लगातार 2 सप्ताह से दो हजार के ऊपर नए कोविड मरीज हर दिन आ रहे हैं. दस से 15 लोगों की मौत भी हो रही है. ऐसे में प्रशासनिक अमले के लिए एक बड़ी चुनौती है कि कैसे कोरोना की चेन को तोड़ा जाए, क्योंकि जिस तरीके से हालात बेकाबू हुए हैं, लगातार लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में हर स्तर से प्रशासनिक महकमा वीकेंड लाक डाउन का सख़्ती से पालन कराने में जुटा है कि कहीं से भी लोगों को किसी तरीके से भी ढील न दी जाए.
बेवजह बाहर निकलेन वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई
जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग नहीं हैं, ऐसे लोगों को बेवजह घरों से न निकलने दिया जाए, अगर बेवजह घरों से निकलते हैं, तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल प्रशासनिक अमले की तरफ तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. जिसका प्रयागराज में व्यापक तौर पर असर भी देखने को मिल रहा है. वीकेंड लाक डाउन के पहले दिन की अगर बात करें तो सड़कों पर सन्नाटा है. सिर्फ ऐसे लोगों को ही आने जाने दिया जा रहा है जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें.
UP: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एक शिक्षक निलंबित, तीन अन्य पर कार्रवाई शुरू
Source: IOCL





















