UP Election 2022: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पीलीभीत दौरा कल, जानिए- क्या होगा कार्यक्रम?
UP Elections: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कल रक्षा मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह पीलीभीत दौरे पर रहेंगे.

UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कल रक्षा मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह पीलीभीत पहुंच रहे हैं. कल दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उड़न खटोला पुलिस लाइन में उतरेगा. उसके बाद रक्षा मंत्री पुलिस लाइन से कार पर सवार होकर शहर के मुख्य बाजार रंगीलाल चौराहे स्थित अग्रवाल सभा मे मंदिरों मठों के महंत, व्यपारियों संगठन के साथ साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं लगभग 300 मुख्य लोगों से संवाद कर शहर के मुख्य बाजार चूड़ी वाली गली, लाल रोड, चावला चौराहे से लेकर स्टेडियम रोड तक डोर टू डोर जनता से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को वोट की अपील करते नजर आएंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता से संवाद भी करेंगे. रक्षा मंत्री के स्वागत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सहित उम्मीदवारों ने उनके स्वागत की तैयारियों के लिए विशेष पुप्ष वर्षा सहित पूरे बाजार को बीजेपी के झंडे लगवा कर सजवा दिया है. घर से लेकर बाजारों तक भारतीय जनता पार्टी के झंडे लगे नजर आ रहे हैं. बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि इससे पहले भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह युवा मोर्चा के कार्यक्रमों सहित बाजेपी के पूर्व विधायक बीके गुप्ता के समर्थन में विशाल रैली में पीलीभीत आ चुके हैं और रक्षा मंत्री बनने के बाद पीलीभीत उनका पहली बार आगमन हो रहा है, जो बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए जनता से डोर टू डोर जन सम्पर्क कर बीजेपी के लिए घर घर अपना वोट करने की अपील करते दिखेंगे.
रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर की गई ये तैयारी
रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला मजिस्ट्रेट की टीम के साथ साथ पूरे जिले की पुलिस फोर्स और पीएसी बल तैनात कर दिया है. साथ शहर में मिनट टू मिनट डोर टू डोर जन सम्पर्क को लेकर रुट तैयार करते हुए पुलिस सुरक्षा के जवानों सहित जिला प्रशासन की कई टीमें लगा दी हैं. वहीं, जिले में रक्षा मंत्री के आने की सूचना को लेकर जिले भर से बाजेपी नेताओं और उनके समर्थन में हजारों की भीड़ जुटेगी. अब देखना यह होगा कि इस विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और कोविड नियमों का किस तरह से जिला प्रशासन करवाता दिखेगा.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















