नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गोली लगने से घायल, दूसरा फरार
पुलिस ने बताया कि सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन के पास वाहनों की चेकिंग हो रही थी. इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार दो लोग वहां से गुजरे.

नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया है. घायल बदमाश को पुलिस ने अपने शिकंजे में ले लिया है. वहीं, इस दौरान दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस उसके साथी की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने बदमाश के पास से हथियार भी बरामद किया है.
चोरी के इरादे से घूम रहे थे बदमाश पुलिस ने बताया कि सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन के पास वाहनों की चेकिंग हो रही थी. इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार दो लोग वहां से गुजरे. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोका, तो वह पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और उन्हें घेरने का प्रयास किया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया. पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने के लिए कॉम्बिंग अभियान चला रही है.
#PoliceCommissionerateNoida थाना सेक्टर-24 नोएडा क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में बदमाश अभय उर्फ प्रिंस गोली लगने से घायल/गिरफ्तार, कब्जे से मोबाइल, चोरी की एक्टिवा स्कूटी बिना नम्बर प्लेट व अवैध हथियार बरामद। @Uppolice pic.twitter.com/1A7XrVm202
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) October 20, 2020
हथियार बरामद घायल बदमाश की पहचान हापुड़ निवासी अभय उर्फ प्रिंस के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि अभय एक शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरा है. पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और एक मोबाइल बरामद किया है. इसके अलावा बिना नंबर प्लेट की चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें:
हाथरस केस में बड़ी लापरवाही, चार आरोपियों में से एक निकला नाबालिग, सस्पेंड पुलिसवालों से CBI ने की पूछताछ
3500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में अहम गिरफ्तारी, 50 हजार का इनामी डायरेक्टर दबोचा गया, दर्ज थीं 56 FIR
Source: IOCL





















