आगरा: पुलिस की गोली से घायल हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश, तमंचा बरामद
आगरा के मलपुरा थाना इलाके में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में शातिर बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया है.

आगरा. यूपी के आगरा जिले में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई जिसमें बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके पास से हथियार बरामद किया है.
बदमाश पर कई मुकदमें दर्ज गिरफ्त में आए बदमाश का नाम रिजवान बताया जा रहा है. ये मुठभेड़ मलपुरा थाना इलाके के पथौली नहर के पास हुई है. इसे आगरा क्राइम ब्रांच और मलपुरा पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि रिजवान ने पुलिस पर गोली चला दी थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वो गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिजवान पर 25 हजार का इनाम घोषित है. उसके खिलाफ 25 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. उसके पास से स्कूटी और तमंचा बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें:
योगी सरकार का बड़ा फैसला- इन जिलों में सरकारी-निजी दफ्तरों में 50% कर्मचारी ही करेंगे काम
वाराणसी: सीएम योगी की फ्लीट का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव, पूरे हैलीपेड को किया जा रहा है सैनिटाइज
Source: IOCL























