बिहार चुनाव के लिए सुभासपा ने बनाई रणनीति! गृह मंत्री से मुलाकात के बाद ओपी राजभर ने किया ये खुलासा
Om Prakash Rajbhar News: एनडीए के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की. इस दौरान दोनों नेताओं में बिहार चुनाव को लेकर बातचीत हुई है.

Om Prakash Rajbhar News: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनडीए के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई. सुभासपा बिहार चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने चाहते हैं. इससे पहले भी वो सार्वजनिक रूप से ये बात कह चुके हैं कि सुभासपा बिहार की कई सीटों पर असर रखती है और उन सीटों पर चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रही है.
ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, दोनों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई. इस दौरान उनके साथ राजभर के बेटे और सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर भी मौजूद थे. राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में राजभर जातियों का प्रभाव हैं. उनकी पार्टी लगातार इन इलाकों में चुनाव की तैयारी कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में सुभासपा NDA गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है. ऐसे में सीटों को लेकर भी दोनों नेताओं में बात हुई है.
अमित शाह से बिहार चुनाव पर हुई बात
ओम प्रकाश राजभर ने इस दौरान जातीय जनगणना के ऐलान को भी ऐतिहासिक फैसला बताया और इसके लिए उन्हें आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ये सामाजिक न्याय के लिए अहम कदम होगा. उन्होंने जातीय जनगणना जल्द कराने और रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को लागू करने पर भी बातचीत की.
इस मुलाक़ात के बारे में जानकारी देते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा हम उनको (अमित शाह) बधाई देने के लिए गए थे. पहला हमारा काम था कि जो लंबे समय से हम चाहते थे कि देश में जाति जनगणना हो और सबको न्याय मिले तो कल पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी और रोहिणी आयोग के आरक्षण के संदर्भ में आदेश लागू हो.
राजभर ने दावा किया कि उन्होंने बिहार चुनाव के संदर्भ में भी गृह मंत्री से बात की. गृह मंत्री ने कहा है कि वो बिहार के लोगों से वार्ता कर उन्हें 20-25 दिन में बुलाएंगे और फिर इस पर चर्चा करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने से उनकी पार्टी बिहार में मजबूत होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























