Lucknow News: झंझट खत्म! अब लखनऊ में बिना एड्रेस प्रूफ के मिलेगा LPG सिलेंडर, जानें कैसे?
Chotu Cylinder: ऐसे ग्राहक जिनके पास बैच एलपीज कनेक्शन नहीं है. ऐसे लोगों के लिए पांच किलो का छोटा एलपीजी सिलेंडर उनके घर तक पहुंचाने के लिए इंडियन ऑयल उत्तर प्रदेश ने ई रिक्शा सेवा शुरू की है.

Chotu Cylinde Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब आसानी सो लोगों को सिलेंडर मिलेगा. इस सुविधा से सबसे ज्यादा फायदा लखनऊ में बाहर से आकर नौकरी करने वाले, पढ़ाई, या अन्य लोगों को मिलेगा. खास तौर से जिनके पास निवास प्रमाणपत्र नहीं है. उन्हें सिलेंडर के लिए भाग दौड़ नहीं करनी होगी. इंडियन ऑयल कंपनी 'छोटू चला सबके द्वारा ई रिक्शा सेवा योजना' से ये सुविधा सबको देगी.
छोटू चला सबके द्वारा ई रिक्शा सेवा योजना
खास बात ये है कि लोगों को सिलेंडर भी उनके इलाके में ही तय जगह पर मिल जाएगा. ऐसे लोगों के लिए इंडियन ऑयल कंपनी ने छोटू चला सबके द्वारा ई रिक्शा सेवा योजना शुरू की है. इसकी शुरुआत इंडियन ऑयल के मुख्य महाप्रबंधक संचालन प्रल चटर्जी ने किया. इंडियन ऑयल कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी सर्वजीत सिंह ने योजना के बारे में बताते हुए जानकारी दी कि "जरूरतमंदों को अब नया कनेक्शन लेने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. ग्राहकों की घर पर ही छोटू सिलेंडर मिल जाएगा."
इनको मिलेगा सिलेंडर
जनसंपर्क अधिकारी सर्वजीत सिंह आगे बताया कि ऐसे ग्राहक जिनके पास बैच एलपीज कनेक्शन नहीं है. ऐसे लोगों के लिए पांच किलो का छोटू एलपीजी सिलेंडर उनके घर तक पहुंचाने के लिए इंडियन ऑयान उत्तर प्रदेश ने ई रिक्शा सेवा शुरू की है. इससे एलपीजी की उपलब्धता आसान हो जाएगी. कंपनी की तरफ से लखनऊ में स्थान चिह्नित किए गए हैं. फिलहाल ई रिक्शा शुरू किया गया है, जो रोज एक चिह्नित जगह पर जाएगा. छोटू सिलेंडर की योजना प्रवासियों, फुटपाथ विक्रेताओं, छात्र, अस्पताल, ढाबा और स्थानीय बाजारों में काम करने वालों की जरूरत हो देखते हुए लाई गई है. ज्यादातर ऐसे लोगों के पास निवास प्रमाण पत्र की समस्या होती है. जिससे अब ऐसे लोगों को आसानी होगी.
ये होगी सिलेंडर की कीमत
याजना को मुताबिक बाहर से आए लोग या जिनके पास निवास प्रमाण पत्र नहीं है वो किसी भी शहर का आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र दिखाकर नया कनेक्शन ले सकेंगे. कंपनी के पीआरओ ने बताया कि, नए छोटू सिलेंडर कनेक्शन की कीमत 1626 रुपये है. रिफिल की कीमत 682 रुपये रखी गई है. साथ ही छाटू सिलेंडर सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह सेफ है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL