Noida में ट्रैफिक तोड़ने वालों पर नजर रखेंगे खास कैमरे, तेज भागती गाड़ियों का पढ़ लेते हैं नंबर, जानें- और क्या है खूबी?
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए 84 चौराहों पर हाई डेफिनेशन कैमरा लगाया जाएगा. यह कैमरा तेज गति से भाग रही गाड़ियों की नंबर प्लेट पढ़ने में सक्षम है.

UP News: नोएडा (Noida) में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले और तेज गति में वाहन चलाने वालों पर अब हाई टेक कैमरों की नजर है. पुलिस की यह तीसरी आंख किसी भी अपराध को अंजाम देकर भागने वाले और नंबर प्लेट बदल कर गाड़ी चलाने वाले भी नजर रखेगी. डीसीपी ट्रैफिक गणेश शाह ने बताया कि ओवर स्पीड से जिले भर में कई दुर्घटनाएं देखी जाती हैं. इसी वजह से हर जगह सीसीटीवी (CCTV Installation) लगाए जा रहे हैं. वहीं, नोएडा शहर में 84 जगहों को चिह्नित कर वहां कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे ओवर स्पीड (Over speed) पर नजर रखी जा सकेगी.
कमांड कंट्रोल रूम से कनेक्टेड रहेगा कैमरा
नोएडा अथॉरिटी ने शहर के 84 चौराहों पर 1065 हाई डेफिनेशन कैमरा लगाया है. इनमें से शहर के 20 चौराहों पर कैमरे का ट्रायल पूरा हो चुका है. इस परियोजना में अथॉरिटी 64 करोड़ खर्च कर रही है. इन कैमरों की निगरानी के लिए इटिग्रेटिड कमांड कंट्रोल रूम तैयार किया गया है जो कि निगरानी के दौरान अनाउंसेंट के साथ साथ स्थानीय पुलिस को जानकारी देगा. कैमरे रात और दिन काम करेंगे. ये हाई स्पीड गाड़ियों की नम्बर प्लेट भी पढ़ने की क्षमता रखते हैं और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान भी इन कैमरों से होगा. नोएड़ा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी गणेश शाह का कहना है कि इस सिस्टम से शहर के जाम से निजात मिलेगी और ट्रैफिक पुलिस की नजर में ये योजना मिल का पत्थर साबित होगी.
ट्रैफिक को होगी यह सहूलियत
डीसीपी गणेश शाह ने बताया कि शहर में 84 जगहों को चिह्नित कर ISTMS (Integerated Security Traffic Management System) लगाए जा रहे हैं जोकि कंट्रोल रूम से संचालित होंगे. इसके साथ ही हम किसी भी जगह ज्यादा ट्रैफिक देखेंगे तो कंट्रोल रूम से ही रेड-लाईट पर ट्रैफिक को मूव कर सकते हैं. कई नई तकनीक के साथ यह सिस्टम काम करेगा जिससे यातायात पुलिस को काफी सहूलियत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
UP Taxi Fare Hike: यूपी में अब महंगा होगा सफर! टैक्सी, ऑटो और टेंपो का बढ़ सकता है किराया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















