नोएडा: दबंगों की पिटाई मे घायल छात्र की मौत, आक्रोशित परिजनों ने जाम किया सड़क
UP News: नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के कस्बा रबूपुरा में दबंगों की पिटाई से घायल दलित छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया.

नोएडा थाना रबूपुरा क्षेत्र के कस्बा रबूपुरा में रहने वाले एक दलित छात्र और उसके चाचा के साथ दबंगों ने मारपीट की थी. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया था, जब वे लोग एक पोखर पर जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे. मारपीट में घायल छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर दी.
मौके पर पुलिस के आला अधिकारी तथा जेवर के विधायक पहुंचे. विधायक ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया. साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी बात करवाई. आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम खोला.
जन्मदिन पार्टी के दौरान दबंगों ने की थी मारपीट
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मामचंद ने 17 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दलित समुदाय से आते हैं. उनके अनुसार उनका छोटा भाई सुमित अपने भतीजे अनिकेत उम्र 18 वर्ष के साथ सैयद पोखर पर 15 अक्टूबर की रात को जन्मदिन की पार्टी करने गया था. वहां पर वे लोग जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे.
इसी बीच आसिफ नामक एक युवक आया तथा वह उन्हें देखकर वहां से चला गया. इसके बाद उसने कुछ लोगों को सूचना दी तथा मौके पर युवराज, जीतू, रचित, भरत, अंकित, पवन, सुनील तथा 10- 12 अज्ञात लोग लाठी डंडे और लोहे की रॉड लेकर आए. उन्होंने सुमित तथा अनिकेत को गाली दी तथा जाति सूचक शब्द कहते हुए कहा कि हम तुम्हारी औकात दिखाते हैं. तुम पोखर पर पार्टी कैसे कर रहे हो. पीड़ित के अनुसार उन्होंने दोनों को जमकर पीटा.
झाड़ियो में बेहोशी की हालत में मिला था मृतक
इस घटना में अनिकेत बेहोश हो गया तथा वह झाड़ियां में मरणासन्न अवस्था में पड़ा मिला था. पीड़ित के अनुसार सुमित के सिर में कई जगह गंभीर चोट आई है. उन्होंने बताया कि काफ़ी देर खोजने के बाद झाड़ियां में अनिकेत पड़ा हुआ मिला. उसे उपचार के लिए शारदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर वह वेंटिलेटर पर था. वहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखे उसे दिल्ली के अरविंदो अस्पताल में रेफर किया गया है. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
पीड़ित का यह भी आरोप है कि बदमाशों ने अनिकेत का आईफोन और सोने की चैन भी छीन लिया था. पीड़ित के अनुसार कुछ दिन पहले भी दबंगों ने अनिकेत के साथ मारपीट की थी तथा जान से मारने की धमकी दी थी.
उन्होंने बताया कि अनिकेत की मौत की सूचना जैसे ही कस्बा रबूपुरा में पहुंची लोगो मे आक्रोश व्याप्त हो गया. मौके पर भारी संख्या में लोग पहुंचे. पुलिस के आला अधिकारी भी घटना की सूचना पाकर वहां पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा- बूझाकर शांत करवाया. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाबत मामचंद ने 17 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. घटना में शामिल युवराज और जीतू को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था. अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
विधायक ने सीएम योगी से कराई परिजनों की बात
वहीं हंगामे की खबर पर जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से बातचीत की तथा उन्हें आश्वासन दिया. विधायक ने परिजनों की बात सीएम योगी से करवाई. सीएम के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला तथा पुलिस ने अपनी अन्य कानूनी प्रक्रिया शुरू की.
Source: IOCL





















