यूपी में National Highway की इन सड़कों पर नहीं लगेंगे टोल टैक्स! सीएम योगी ने दिए निर्देश
NHAI UP: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स न वसूले जाने के निर्देश दिए हैं.
NHAI Toll Tax: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग को प्रदेश के सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का एक बार फिर से निर्देश दिया है. इस बार दिए गए निर्देश में मुख्यमंत्री ने 10 अक्टूबर की तारीख तय की है जब तक यूपी की सड़कों के गड्ढामुक्त कर देना है. यही नहीं एनएचएआई के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि अधूरे हाईवे जो भी है वहां पर टोल टैक्स न वसूलेजाने का निर्देश दिया है साथ ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने और नवनिर्माण अभियान के तहत जो भी कार्य हो रहे हैं उनमें जियो टैगिंग कराए जाने और उसे पीएम गति शक्ति पोर्टल से भी जोड़ने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने विभागों के साथ बैठक में सड़कों को गड्ढामुक्त करने के विशेष अभियान की समीक्षा की . सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में जिस तरीके से तमाम त्योहार पड़ने वाले हैं उस दौरान बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं और जो भी व्यक्ति बाहर से आए उसके लिए सड़क पर चलना एक शानदार अनुभव हो इसलिए जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त करने का काम किया जाए. सीएम ने मंडी परिषद के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में फुल डेप्थ रीक्लेमेशन तकनीक से सड़कों का निर्माण करने के लिए निर्देशित किया.
सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
गड्ढामुक्त करने को लेकर की गई समीक्षा बैठक में सीएम के साथ लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, मंडी परिषद, सिंचाई विभाग,ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग,गन्ना विभाग और अवस्थापना एवं माध्यमिक विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया की सड़क बनाने वाली कंपनी और ठेकेदार सड़क बनाने के अगले 5 वर्षों तक उसके अनुरक्षण की जिम्मेदारी भी उठाएं.
सीएम ने कहा कि सड़कों पर किए जाने वाले बेतरतीब कार्यों से दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती हैं इसमें सुधार किया जाए और सही ढंग से काम किए जाएं, वहीं सड़कों पर सीवर लाइन तथा पाइपलाइन डालने के बाद उसे ठीक ढंग से मरम्मत भी कराई जाए.