Ind vs Ban Test Match: ग्रीन पार्क में घंटी बजाकर भारत और बांग्लादेश मैच की शुरूआत करेंगे कानपुर के दामाद
इस बार भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच के आगाज भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर अपने हाथों से करेंगे. एक नई प्रथा से इसकी शुरुआत की जायेगा. इस ग्राउंड में एक मैनुअल घंटी लगाई गई है.
Ind vs Ban Test Match: कानपुर में दोनों देशों के खिलाड़ियों का आगमन हो चुका है और आज से कल तक दोनों टीम के खिलाड़ी ग्रीन पार्क स्टेडियम में अभ्यास मैच खेलेंगे और 27 सितंबर को होगा. मैच का आगाज इस बार नई रीति से होगा. मैच की शुरुआत में ग्राउंड में लगी पीतल की धातु की घंटी बजाकर शुरू किया जाएगा. खास बात ये कि ये घंटी स्टेडियम में मैच शुरू करने के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर बजाएंगे. वह इसके बाद मैच के दौरान कमेंट्री भी करेंगे.
दुल्हन की तरह कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम सज चुका है. दोनों देश के खिलाड़ी भी कानपुर में अपने कदम रख चुके हैं. इस बार भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच के आगाज भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर अपने हाथों से करेंगे. एक नई प्रथा से इसकी शुरुआत की जायेगा. इस ग्राउंड में एक मैनुअल घंटी लगाई गई है, जिसे बजाकर खुद सुनील गावस्कर इस खेल की शुरुआत करते दिखेंगे. हालांकि पहले भी कई स्टेडियमों में ऐसा होते रहा है. अब कानपुर के भारत बांग्लादेश के बेच होने वाले इस मैच में भी घंटी बजेगी.
कुशीनगर जाली नोट कांड में फंसे अजय कुमार लल्लू? कांग्रेस नेता ने पुलिस को दी चेतावनी
कानपुर में है ससुराल
वहीं कानपुर के दामाद कहे जाने वाले सुनील गावस्कर अपनी आवाज में इस खेल की कमेंट्री भी करेंगे, जिसका आनंद दर्शक और खेल प्रेमी ले सकेंगे. सुनील गावस्कर की ससुराल कानपुर में है. उनकी पत्नी कानपुर के तिलक नगर स्थित एक घर में रहती थीं और आज भी उनकी ससुराल वाले तिलक नगर क्षेत्र में रहते हैं. इसलिए मैच के दौरान सुनील गावस्कर 26 तारीख को कानपुर आयेंगे. अपनी ससुराल में रुकेंगे इसके बाद मैच के दिन ससुराल से ही स्टेडियम पहुंचेंगे.
जानकारों की माने तो ग्रीन पार्क स्टेडियम देश के उन पुराने स्टेडियम में शुमार हैं जिन्हें उंगलियों पर गिना जा सकता है. इसलिए इस नई प्रथा से इस मैच में शुरुआत की जायेगी. ये घंटी वैसे तो मैनुअली है इसे कहीं भी रखा जा सता है. लेकिन खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम या प्लेयर पवेलिया के पास इसे रखे जाने की बात सामने आ रही है. इस बार नई रीति और नए अंदाज से भारत बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के आगाज का हिस्सा बनें.