सीएम योगी का निर्देश, शादी के लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं, बैंड-बाजे की भी इजाजत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि शादी के लिए किसी को पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है.

लखनऊ. यूपी में शादी समारोह के आयोजन के लिए आपको पुलिस या प्रशासन की अनुमति की जरूरत नहीं है. हालांकि शादी में कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि शादी के लिए किसी को पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है. योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कहीं से भी पुलिस दुर्व्यवहार की शिकायत आई तो सख्त कार्रवाई होगी. इसके अलावा अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होगी.
बैंड-बाजे की इजाजत योगी ने कहा कि सिर्फ सूचना देकर ही कोविड प्रोटोकॉल और गाइडलाइन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए शादी समारोह का आयोजन किया जा सकता है. योगी ने ये भी साफ किया कि 100 लोगों की संख्या में बैंड-बाजा वाले लोग शामिल नहीं हैं.
"गाइडलाइन के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं" सीएम ने दो टूक कहा कि गाइडलाइन के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने इस बाबत अधिकारियों को लोगों को जागरूक करने को कहा है. बैंड, डीजे बजाने से रोकने वाले अधिकारियों व पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
CoronaVirus Updates Uttar Pradesh: बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, राज्य में 29 और लोगों की मौत, 2318 नए मरीज सामने आए
मेरठ: शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, पुलिस ने की सख्ती, अब तक दो FIR दर्ज
Source: IOCL






















